49 साल की ये एक्ट्रेस फिटनेस में देती हैं करीना- कटरीना को टक्कर

(Image credit: Instagram/tiscaofficial)

बॉलीवुड एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा 49 साल की उम्र में भी फिटनेस फ्रीक हैं 

(Image credit: Instagram/tiscaofficial)

उम्र के इस पायदान पर भी 'फिटनेस फर्स्ट' है टिस्का चोपड़ा का मंत्र

(Image credit: Instagram/tiscaofficial)

खाने-पीने की काफी शौकीन हैं टिस्का, लेकिन डाइट का भी रखती हैं ख्याल

(Image credit: Instagram/tiscaofficial)

सुबह के नाश्ते में ओट्स, दूध और फल खाना है टिस्का चोपड़ा को पसंद 

(Image credit: Instagram/tiscaofficial)

लंच में ज्वार की रोटी के साथ सादी सब्जी, मछली या दाल करती हैं शामिल

(Image credit: Instagram/tiscaofficial)
(Image credit: Instagram/tiscaofficial)

डिनर को हल्का रखती हैं टिस्का, खाने में शामिल करती हैं मछली, पनीर या सूप

(Image credit: Instagram/tiscaofficial)

शाम के समय एक कप कॉफी के साथ बादाम मिक्स ब्रेड खाना है टिस्का को पसंद

वर्क फ्रंट की बात करें तो काफी फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं टिस्का

(Image credit: Instagram/tiscaofficial)

हाल ही में हॉटस्टार की वेब सीरीज दहन में नजर आई थीं टिस्का चोपड़ा

(Image credit: Instagram/tiscaofficial)