वर्कआउट करते हुए ट्विंकल खन्ना को चढ़ा गाने का खुमार
ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर आए दिन दिलचस्प पोस्ट करती रहती हैं.
हाल ही में ट्विंकल ने एक ऐसा ही पोस्ट किया है, जिसमें वह वर्कआउट करती नजर आ रही हैं.
ट्विंकल खन्ना इस वीडियो में वर्कआउट करते हुए दिल खोलकर गाना गाती दिख रही हैं.
वीडियो को देख फैंस भी ठहाके लगाकर हंस रहे हैं.
फैंस वीडियो को बेहद इंस्पायरिंग और मोटिवेटिंग बता रहे हैं.
इससे पहले भी ट्विंकल ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह गाना गाती हुई दिख रही हैं.
ट्विंकल का मस्ती मूड ऑन पॉइंट रहता है.
इसी के साथ ट्विंकल अपनी फिटनेट का खास ख्याल रखती हैं.
ट्विंकल वर्कआउट के साथ अपनी लाइफस्टाइल का भी ध्यान रखती हैं.
फोटो में ट्विंकल को योगा करते देखा जा सकता है.
बता दें, ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड में अपनी फिल्म 'बरसात' से डेब्यू किया था.
इसके अलावा, वह 'जान', 'इंटरनेशनल खिलाड़ी', 'इतिहास' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
एक्टिंग के अलावा, ट्विंकल को लिखने की शौकीन हैं.
आपको बता दें, ट्विंकल और अक्षय कुमार की शादी 17 जनवरी 2001 में हुई थी.