By: Aajtak.in




आलिया समेत इन बॉलीवुड हीरोइनों ने प्रेग्नेंसी के बाद कैसे घटाया वजन



आलिया भट्ट ने हाल ही में एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. प्रेग्नेंसी के समय आलिया का वजन काफी बढ़ गया था 




डिलीवरी के बाद आलिया ने फिटनेस पर ध्यान दिया, महीने भर में ही डाइट, योग और कार्डियो की मदद से आलिया एकदम फिट हो गईं 

करीना कपूर खान सैफ से शादी के बाद दो बच्चों को जन्म दे चुकी हैं, उसके बावजूद उनकी फिटनेस में ज्यादा बदलाव नहीं है


दोनों प्रेग्नेंसी के बाद करीना ने बैलेंस डाइट पर फोकस किया, और योग व वर्कआउट की मदद से खुद को पहले की तरह फिट कर लिया


सोनम कपूर ने कुछ समय पहले एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन उनकी फिटनेस देखकर इस बात का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है 


सोनम कपूर का वजन प्रेग्नेंसी के बाद बेशक बढ़ा लेकिन उसे कंट्रोल भी तेजी के साथ कर लिया, इसके लिए उन्होंने डाइट तो ठीक ली ही, वर्कआउट भी भरपूर किया

अनुष्का शर्मा ने साल 2021 में बेटी वामिका को जन्म दिया, उस समय अनुष्का शर्मा का वजन भी काफी बढ़ गया था 


अनुष्का की न्यूट्रिशनिस्ट के अनुसार, बेटी को जन्म देने के बाद अनुष्का ने डाइट पर काफी फोकस किया और उसे इस तरह बैलेंस रखा, जिससे वजन तेजी से घट जाए



 शिल्पा शेट्टी को बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन कहना गलत नहीं होगा, इसके बावजूद बेटे विवान के जन्म के बाद उनका वजन 32 किलो तक बढ़ गया था 



शिल्पा शेट्टी ने वजन घटाने के लिए डाइट और योगा-वर्कआउट पर फोकस किया और कड़ी मेहनत से तीन महीनों में ही 21 किलो वजन घटा भी लिया था