6 September, 2021 By Shweta Srivastava

एक्ट्रेसेज के स्टाइलिश लहंगा लुक्स

ट्रेडिशनल आउटफिट्स में लहंगा सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं. इसके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

जाह्नवी कपूर का ये गोल्डन फिश कट लहंगा वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट है.

मनीष मल्होत्रा के इस ब्राइडल लहंगे में कृति सेनन किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.

हल्दी के फंक्शन के लिए आप अनन्या पांडे के इस येलो लहंगे की तरह कुछ ट्राइ कर सकती हैं. 

सब्यसाची के इस मल्टीकलर लहंगे और वी-नेक ब्लाउज में अनुष्का खूबसूरत लग रही हैं.

अलग दिखना चाहती हैं तो कैटरीना के पिंक फ्लोरल प्रिंट लहंगे के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं. 

हैवी एम्ब्रायडरी लहंगा और बैकलेस ब्लाउज में सारा का ये मॉडर्न ब्राइड लुक परफेक्ट है. 

इंडो-वेस्टर्न जैसा कुछ पहनना चाहती हैं तो मलाइका अरोड़ा के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

ब्लैक एंड व्हाइट लहंगे में कियारा का ये कन्टेम्परेरी लुक काफी हटकर है.

इस गोल्डन लहंगे को शनाया कपूर ने ब्लू दुपट्टे के साथ कैरी किया है. 

इस व्हाइट कलर के शिफॉन लहंगे में माधुरी काफी स्टनिंग लग रही हैं. 

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...