बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस यामी गौतम और उनके निर्माता पति आदित्य धर माता-पिता बन गए हैं.
अभिनेत्री ने बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है.
कपल ने नए मेहमान का नाम वेदविद् रखा है. ये एक संस्कृत नाम है. इसका अर्थ है वेदों को जानने वाला.
अगर आप अपने बच्चों का नाम वेदों में इस्तेमाल किए गए शब्दों पर रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ विकल्प लेकर आए हैं.
आप अपने बेटे का नाम करुण रख सकते हैं. इसका जिक्र अथर्ववेद र्और ऋग्वेद में हुआ है. इसका अर्थ दयावान होता है.
वेदों में अनुराज नाम का भी जिक्र है. इस शब्द का अर्थ है भक्ति में लीन व्यक्ति.
ऋग्वेद में हेमंत नाम का भी जिक्र है. हेमंत यानी ठंड की शुरुआत.
वेदों में आयुष शब्द का भी बहुत इस्तेमाल हुआ है. इस शब्द का अर्थ है लंबा जीवन जीने वाला व्यक्ति.
बच्चे का नाम आप निमित भी रख सकते हैं. इस शब्द का अर्थ है डेस्टिनी यानी किस्मत.
आप अपने बच्चे को अगस्त्य मुनि पर भी नाम भी दे सकते हैं. ऋग्वेद में उनके कई विचारों शामिल किया गया था.