स्पोर्ट्स ब्रा में एक्ट्रेसेज का सुपर ग्लैमरस अंदाज

By: Pooja Saha Pic Credit: Instagram 5th September 2021

सही स्पोर्ट्स ब्रा वर्कआउट करते वक्त आपको अच्छा महसूस कराती है.

स्पॉर्ट्स ब्रा सही सपोर्ट देने के साथ कंफर्टेबल रखती है. साथ ही अच्छा लुक भी देती है.

आइए देखते हैं स्पोर्ट्स ब्रा में कुछ एक्ट्रेसेज का सुपर ग्लैमरस अंदाज...

अनुष्का शर्मा इस येलो स्पोर्ट्स ब्रा में बहुत ही फिट दिख रही हैं. 

आलिया भट्ट का ये लुक सोशल मीडिया पर पसंद किया गया!

फिटनेस फ्रीक करीना कपूर स्पोर्ट्स ब्रा और लोअर में बहुत आराम से योगा कर रही हैं.

करीना के डेली रूटीन में वर्कआउट शामिल है.

करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी खुद को फिट रखने के लिए योगा जारी रखा था. 

सारा अली खान भी रेड स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स में योगासान कर रही हैं.

कटरीना ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर से ही ऑनलाइन एक्सरसाइज की.

इस वीडियो में कटरीना कैफ लेग स्क्वाड करती दिख रही हैं. 

फिटनेस फ्रीक कटरीना ने छत पर ही जमकर वर्कआउट किया. 

जाह्नवी कपूर ने स्पोर्ट्स ब्रा के ऊपर नेट जैकेट और साथ में शॉर्ट्स कैरी किया हुआ है.

स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स में मलाइका अरोड़ा का जिम लुक बहुत स्टनिंग लग रहा है.

स्पोर्ट्स ब्रा में भूमि पेडनेकर कम्फर्टेबल तरीके से स्ट्रेचिंग कर रही हैं. 

ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और जैगिंग में श्रद्धा कपूर ग्लैमरस लग रही हैं.

तापसी पन्नू भी स्पोर्ट्स ब्रा में मुस्कुराते हुए आसानी में योगा कर रही हैं.

कृति सेनन ने पावर चैलेंज लेकर अपने फिटनेस लेवल को चेक किया.

स्पोर्ट्स ब्रा और पैंट में अथिया शेट्टी फिगर फ्लॉन्ट दिख रही हैं.

कियारा वरुण धवन के साथ स्पोर्ट्स ब्रा पहने डांसिंग फॉर्म में वर्कआउट कर रही हैं.

हेल्थ कॉन्शस शिल्पा शेट्टी अपने घर के जिम में रोजाना वर्कआउट करती हैं.

जैकलीन भी स्पोर्ट्स ब्रा में कई तरह के एक्सरसाइज परफॉर्म कर रही हैं.

दिशा पाटनी के एब्स देख आप उनके फिटनेस लेवल का अंदाजा लगा सकते हैं.

बॉलीवुड के सभी सेलेब्स का स्पोर्ट्स ब्रा में फिटनेस लुक उनके फिटनेस फ्रीक होने का सबूत है.

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...