योग से इतनी फिट हो गईं बॉलीवुड हीरोइनें...फिटनेस देख उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल

(Credit: Instagram)

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेज हैं जो फिट रहने के लिए एक्सरसाइज के साथ रोजाना योग भी करती हैं. 

(Credit: Instagram)

योग करके ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस इतनी फिट हो गई हैं कि उनकी उम्र का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है.

(Credit: Instagram) (Credit: Instagram)

42 साल की करीना कपूर खान फिटनेस फ्रीक हैं. वह एक बार में 101 सूर्य नमस्कार कर लेती हैं. करीना अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर विभिन्न योग आसन करते हुए तस्वीरें पोस्ट करती हैं.

(Credit: Instagram)

शिल्पा शेट्टी 48 साल की हैं और उनकी उम्र कोई नहीं बता सकता. वह अपनी फिटनेस और टोंड बॉडी का श्रेय योग को देती हैं.

(Credit: Instagram)

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस हैं. 49 साल की मलाइका रोजाना योग करती हैं. 

(Credit: Instagram)

जैकलीन फर्नांडीज 37 साल की हैं और योग उनके डेली रूटीन का हिस्सा है. 

(Credit: Instagram)

आलिया भट्ट 30 साल की हैं और वह भी योग करती हैं. आलिया को कई बार एरियल योग करते देखा गया है.

(Credit: Instagram)

बिपाशा बसु को भी अक्सर योग करते देखा जाता है. 44 की उम्र में भी वह काफी फिट हैं. 

(Credit: Instagram)

32 साल की रकुल अक्सर अपने फिटनेस रूटीन में योग को शामिल करती हैं. 

(Credit: Instagram)