तेजी से वजन घटाने के लिए ये है बॉलीवुड सेलेब्स का फॉर्मुला, करती हैं ये काम

26 June 2023

वैसे तो कुछ लोगों के लिए वजन कम करना काफी मुश्किल होता है लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स को देखकर ऐसा लगता है जैसे वजन कम करना काफी आसान है. फिल्मों की डिमांड के चलते बी टाउन की एक्ट्रेसेस काफी आसानी से अपने वजन को घटा और बढ़ा लेती हैं. तो आइए जानते हैं क्या है उनका सीक्रेट.

सेलेब्स वेट लॉस सीक्रेट

वजन कम करने और उसे मेंटेन रखने के लिए करीना सिंपल खाने के साथ एक चम्मच घी  भी लेती हैं. घी को गुड फैट माना जाता है जो फैट को घटाने का काम करता है. 

करीना कपूर

अक्षय की फिटनेस को देखते हुए उनकी उम्र का पता लगा पाना काफी मुश्किल होता है. अक्षय स्नैक्स में अंडे के सफेद हिस्से से बना ऑमलेट खाना पसंद करते हैं.

अक्षय कुमार

फिट रहने के लिए मलाइका अपने दिन की शुरुआत नींबू और शहद के डिटॉक्स पानी से करती है. साथ ही, मलाइका घर का बना खाना पसंद करती हैं. 

मलाइका अरोड़ा

फिटनेस के लिए आलिया भट्ट 16 घंटे भूखी रहती हैं और 8 घंटे खाती हैं. इसे इंटरमिटेंट फास्टिंग कहा जाता है.

आलिया भट्ट

फिट रहने के लिए दीपिका पादुकोण हर 2 घंटे में छोटी-छोटी मील लेती हैं. इसके अलावा दीपिका को फ्रूट्स खाना भी काफी ज्यादा पसंद है.

दीपिका पादुकोण

अपने वजन को कम करने और मेंटेन रखने के लिए भूमि अपनी सुबह की शुरुआत कॉफी और घी से करती हैं. 

भूमि पेडनेकर

अपनी बॉडी को हाइड्रेट और डिटॉक्सीफाई करने के लिए बिपाशा नारियल पानी का सेवन करती हैं. इसे पीने से उन्हे मुश्किल वर्कआउट करने में काफी मदद मिलती है.

बिपाशा बसु

विद्युत सुबह नाश्ते में इडली खाना पसंद करते हैं. प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए विद्युत चावल और उड़द दाल खाते हैं.

विद्युत जामवाल

जैकलीन अपने दिन की लास्ट मील शाम में 7 बजे के करीब लेती हैं. यही कारण है कि उनकी बॉडी इतनी ज्यादा टोन्ड है.

जैकलिन फर्नांडीस

वजन कम करने के लिए हुमा अपने दिन की शुरुआत  ओट्स और बादाम के दूध से करती हैं.

हुमा कुरैशी