हेल्दी बालों के लिए ये तरीके अपनाती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस
हेल्दी,शाइनी और मोटे बाल किसी की पर्सनैलिटी में चार चांद लगाने का काम करते हैं.
लाइफस्टाइल और खानपान में होने वाले बदलावों के कारण बालों पर इसका काफी बुरा असर पड़ता है. जिसके कारण बाल काफी रफ, ड्राई हो जाते हैं और हेयरफॉल औक डैंड्रफ का सामना करना पड़ता है.
इस सभी समस्याओं से बचने के लिए जरूरी है कि आप कुछ फायदेमंद तरीके अपनाएं.
आज हम आपको कुछ फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के हेयर केयर टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं. ताकि आपके बाल भी उन्हीं की तरह खूबसूरत और हेल्दी नजर आएं.
करीना अपने बालों की तेल से मसाज करती रहती हैं. ऑयल मसाज से बालों में ब्लड सर्कुलेशन बूस्ट होता है. और बाल मजबूत और लंबे होते हैं.
प्रियंका बालों पर हेयर मास्क का इस्तेमाल करती हैं. इसे बनाने के लिए प्रियंक घरेलू चीजों का इस्तेमाल करती हैं जैसे दही, शहद और अंडा. इससे बाल काफी सॉफ्ट दिखते हैं.
अपने बिजी शेड्यूल में भी कैटरीना बालों का ख्याल रखना नहीं भूलती. बालों की रफनेस, ड्राईनेस दूर करने के लिए कटरीना हेयर सीरम का इस्तेमाल करती हैं.
दीपिका बालों को धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करती हैं. ठंडा पानी जड़ों में नमी को लॉक करने में मदद करता है और धोने के दौरान खुले क्यूटिकल्स को बंद कर देता है.
आलिया अपनी स्किन और बालों की अच्छी तरह से देखभाल करना पसंद करती हैं. वह शैंपू करने से एक दिन पहले अपने बालों में तेल लगाती हैं और अगले दिन धोती हैं. इससे बालों को पोषण मिलता है.
बिपाशा बालों में प्याज के रस का इस्तेमाल करती हैं. यह बालों को पोषण देता है और इससे बाल भी बढ़ते हैं.
बालों को ड्राईनेस और डैमेज से बचाने के लिए कंगना हेयर स्पा का सहारा लेती हैं.
यामी बालों में हल्दी, चीनी और शहद का एक स्क्रब इस्तेमाल करती हैं. इससे सिर की डेड कोशिकाओं से आसानी से छुटकारा मिल जाता है.