सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर बने खूबसूरत लड़की, फोटो देखते ही रह जाएंगे

5 September 2023

By: Aajtak.in

स्वप्निल शिंदे ने करीना कपूर खान , दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, कैटरीना कैफ, कियारा आडवाणी, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा जैसी कई हीरोइनों की ड्रेस डिजाइन कीं.

फेमस फैशन डिजाइनर

6.2 फीट के स्वप्निल ने कुछ साल पहले अपना जेंडर चेंज कराने के साथ अपना नाम भी बदल लिया है. स्वप्निल का नाम अब सायशा शिंदे हो गया है.

जेंडर बदलवाया

Credi: Instagram

सायशा को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस पहनी हुई थी.

Credi: Instagram

सायशा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि वह गे नहीं हैं बल्कि ट्रांस वुमन हैं. 

Credi: Instagram

सायशा ने इंटरव्यू के दौरान बताया था, 'शुरुआत में मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं कौन हूं, महिला हूं या पुरुष. लेकिन लॉकडाउन में जब लोग अकेले हुए तब मुझे समझ आया कि मैं ट्रांसवुमन हूं.'

Credi: Instagram

बीबीसी से बात करते हुए सायशा ने कहा, 'लोगों को मेरे इस नए नाम से बुलाने की आदत नहीं थी लेकिन सबसे पहले मेरे ऑफिस वालों ने ही सर की जगह मैम बुलाना शुरू किया था.'

Credi: Instagram

39 साल की सायशा को 8 साल पहले समझ आया था कि उन्हें जेनरल आइडेंटिटी डिस्फोरिया है.

Credi: Instagram

सायशा ने आगे कहा, 'बचपन में मुझे समझ नहीं आया था कि इसे क्या कहते हैं. जब मेरी कुछ समलैंगिग लोगों से मुलाकात हुई तो मुझे लगा मैं गे हूं लेकिन फिर समझ आया कि मैं गे नहीं ट्रांसवुमन हूं.'

Credi: Instagram

सायशा जब स्वप्निल के रूप में स्कूल जाती थीं तो लोग उन्हें चिढ़ाते थे. वो स्कूल के 5 साल उनके लिए काफी मुश्किल निकले.

Credi: Instagram

सायशा पहले दाढ़ी रखती थीं और उनकी मस्कुलर बॉडी थी लेकिन आज उनका जो फिगर है उसके लिए उन्हें काफी धैर्य रखा और कई ऑपरेशन से गुजरीं.

Credi: Instagram