आजकल बॉलीवुड हस्तियां समर वेकेशन मनाने के लिए लंदन का रुख कर रही हैं.
शबाना आजमी भी हाल ही में लंदन गई थीं और उन्होंने इस बात को नोटिस भी किया.
अपने पोस्ट में उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया है. शबाना ने लंदन में छुट्टियां मना रहें इन सेलेब्स की एक लिस्ट बनाई है.
शबाना ने नेशनल गैलरी इन लंदन की फोटो शेयर करते हुए एक खास कैप्शन दिया है.
उन्होंने लिखा, 'पूरी मुंबई लंदन में उतर आई है! मनीष मल्होत्रा, राम और अमिता माधवानी, परिवार के साथ शाहिद कपूर यहां है.'
'शिबानी और फरहान अख्तर, दीपक पारेख, अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, नंदिता दास, कोंकणा सेन और अपर्णा सेन, मैं और जावेद अख्तर भी!!"
शबाना की लिस्ट में फैंस ने और भी सेलिब्रिटिज के नाम जोड़ दिए हैं.
एक ने लिखा, 'शिल्पा शेट्टी भी इन दिनों लंदन में ही वेकेशन एंजॉय कर रही हैं.'
'पूरे परिवार के साथ करीना और करिश्मा भी इन दिनों लंदन में ही हैं.'
'इसके अलावा संजय कपूर अपने परिवार के साथ लंदन में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं.'
हाल ही में मलाइका अरोड़ा भी अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ लंदन में छुट्टियां मना कर लौटी हैं.