बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बच्चे हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. इनमें से कई स्टार किड्स ऐसे भी हैं जो ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं.
स्टार किड्स जो किसी सेलिब्रिटीज से कम नहीं हैं, उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन कितनी है, यह भी जान लीजिए.
Indiatoday के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ हीरोपंती मूवी में डेब्यू के बाद पढ़ाई नहीं कर सके. उन्होंने सिर्फ 12 वीं क्लास तक पढ़ाई की है.
(Image credit: Instagram/alia bhatt)जाह्नवी कपूर मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पास आउट हैं. 12वीं क्लास के बाद उन्होंने अमेरिका से एक्टिंग का कोर्स किया.
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया है.
नीतू-ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर ने मुंबई में स्कूली शिक्षा लेने के बाद न्यूयॉर्क से फिल्म मेकिंग और एक्टिंग का कोर्स किया. उनके 10वीं में 56 परसेंट आए थे.
सोनम ने लंदन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन किया है.
अर्जुन कपूर ने स्कूली शिक्षा के बाद नरसी मोंजी कॉलेज मुंबई से ग्रेजुएशन किया और फिर एशियन कॉलेज ऑफ फिल्म एंड कॉमर्स, नोएडा से सर्टिफिकेशन कोर्स किया.
आलिया भट्ट ने जमनाबाई नरसी स्कूल से 12वीं पास हैं. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में आने के कारण पढ़ाई छोड़ दी और कभी कॉलेज नहीं गईं.
शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान लंदन से ग्रेजुएट हैं. 2016 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया के फिल्म स्कूल में दाखिला लिया था.