मां बनकर इन हीरोइनों को होने लगा था अफसोस, जानें क्यों होता है ऐसा

Credit: Instagram

बच्चे को जन्म देना और मां बनना दुनिया की सबसे खूबसूरत फीलिंग में से एक होती है. मां बनने के बाद महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं बहुत सी महिलाओं को बच्चे पैदा करने के बाद एंग्जाइटी और पोस्टपार्टम डिप्रेशन से भी गुजरना पड़ता है.

पोस्टपार्टम डिप्रेशन

Credit: Getty Images

 हम आपको कुछ ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पोस्टपार्टम डिप्रेशन का सामना किया और इसके बारे में खुलकर बात भी की.

पोस्टपार्टम डिप्रेशन के मामले

Credit: Getty Images

साल 2011 में बेटे के जन्म के बाद मंदिरा बेदी ने लगभग 6 हफ्तों तक पोस्टपार्ट डिप्रेशन का सामना किया था. उन्होंने बताया कि जब पहली बार उन्होंने अपने बच्चे को देखा तो उन्हें उसे देखकर बिल्कुल भी प्यार नहीं आया.

मंदिरा बेदी

Credit: instagram

श्वेता को अपनी प्रेग्नेंसी की तीसरी तिमाही में डिप्रेशन का सामना करना पड़ा था. श्वेता ने बताया कि इस दौरान उन्हें लगने लगा था जैसे उनकी पूरी लाइफ ही खराब हो गई.

श्वेता साल्वे

Credit: instagram

समीरा को अपने बेटे के जन्म के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन का सामना करना पड़ा. समीरा ने बताया कि उन्हें बेटे को द्खकर अच्छा महसूस नहीं होता था.

समीरा रेड्डी

Credit: instagram

सोहा को भी बेटी इनाया के जन्म के बाद डिप्रेशन का सामना करना पड़ा. सोहा ने बताया कि उन्हें यह देखकर काफी बुरा लगता था कि हर कोई पार्टी कर रहा है.

सोहा अली खान

Credit: instagram

शिल्पा शेट्टी को भी बेटे विवान के जन्म के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन का सामना करना पड़ा. लेकिन सुर्फ 2 हफ्ते को बाद ही उन्होंने खुद को संभाल लिया. 

शिल्पा शेट्टी

Credit: instagram

पोस्टपार्टम डिप्रेशन बच्चे के जन्म के बाद होता है. बच्चे के जन्म के साथ ही एक महिला के इमोशंस में बदलाव देखने को मिलते हैं. 

क्या होता है पोस्टपार्टम डिप्रेशन

Credit: Getty Images

आमतौर पर यह डिप्रेशन डिलीवरी के पहले 3 हफ्तों में नजर आने लगता है और कुछ मामलों में यह बच्चे के जन्म के एक साल बाद तक भी रहता है.  

Credit: Getty Images

वुमेन हेल्थ ऑफिस की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर 9 में से 1 नई मां पोस्टपार्टम डिप्रेशन का शिकार होती है. 

Credit: Getty Images

उदासी महसूस होना, चिड़चिड़ापन होना, अकेले रहने का मन करना, बार-बार रोने का मन करना, ज्यादा तनाव होना, वजन का बढ़ना या कम होना, लाइफ खत्म हो गई है ऐसा महसूस होना, आत्महत्या का मन करना, फोकस करने में दिक्कत, बच्चे से लगाव ना होना. 

पोस्टपार्टम डिप्रेशन के लक्षण

Credit: Getty Images

हार्मोन्स में बदलाव, नींद पूरी ना होना, अनअट्रैक्टिव महसूस करना,  अपने लिए समय न निकाल पाना, नींद पूरी न होना, अच्छी मां बनने का दबाव, महिला की उम्र 20 साल से कम होना .

पोस्टपार्टम डिप्रेशन के कारण

Credit: Getty Images