27 Dec 2024
Credit: eugenix
बाल झड़ना काफी कॉमन समस्या है लेकिन अगर कम उम्र में भी बाल झड़ने लगते हैं तो लोगों के लिए टेंशन की बात हो जाती है.
Credit: FreePic
ऐसे में जिन लोगों के बाल झड़ने लगते हैं वे लोग या तो तरह-तरह के शैंपू-कंडीशनर यूज करते हैं या फिर डर्मेटोलॉजिस्ट के पास जाते हैं.
Credit: FreePic
ऐसे कई सेलेब्स भी हैं जिनके बाल झड़े लेकिन कुछ ही समय में वापिस आ गए. यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव, क्रिकेटर मोहम्मद शमी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर के भी बाल झड़ गए थे लेकिन वे वापिस आ गए हैं.
Credit: FreePic
बोनी कपूर के ऊपर के पूरे बाल झड़ गए थे लेकिन वे 6 महीने में वापिस आ गए क्योंकि उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट कराया है.
Credit: eugenix
हेयर ट्रांसप्लांट करने वाली डॉ. अरीका बंसल ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि उन्होंने बोनी कपूर के हेयर ट्रांस्प्लांट किए थे. उनके साथ डॉ. प्रदीप सेठी भी टीम में थे.
Credit: eugenix
'यूजेनिक्स हेयर साइंसेज' ऑफिशिअल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, बोनी कपूर का हेयरलॉस नॉरवुड क्लास 7 का था. इस स्टेज में बाल बहुत अधिक झड़ जाते हैं और सिर्फ सिर के पीछे और किनारों पर बालों की एक पतली पट्टी रह जाती है.
Credit: eugenix
सिर का ऊपरी हिस्सा लगभग बालों से रहित होता है, जो सामने की हेयरलाइन से लेकर सिर के ऊपर तक फैला होता है.
Credit: FreePic
बोनी कपूर के जो बाल निकाले गए थे वो उनके सिर के पीछे से निकाले गए थे और सिर के हेयरफॉल वाली जगह में लगाए गए थे.
Credit: FreePic
बोनी कपूर का डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट(DHT) तकनीक से हेयर ट्रांसप्लांट करके 6,627 ग्राफ्ट लगाए गए थे.
Credit: FreePic
6 महीने के अंदर ही बोनी कपूर के इतने बाल आ गए थे. हालांकि डॉ. आरिका के मुताबिक, पूरी तरह से बाल आने में 10 से 12 महीने का समय लगता है.
Credit: FreePic