ब्रुनेई प्रिंस की शादी में पानी की तरह बहा पैसा...कभी नहीं देखी होगी ऐसी वेडिंग

ब्रुनेई के हैंडसम राजकुमार अब्दुल मतीन की 10 दिनों तक चली लैविश शादी खत्म हो गई है लेकिन शाही शादी के चर्चे अभी भी थमे नहीं हैं. सोशल मीडिया पर राजकुमार और उनकी दुल्हन की तस्वीरें खूब पसंद की जा रही है.

प्रिंस मतीन ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया के दसवें बच्चे और चौथे बेटे हैं. 

प्रिंस मतीन ने अपनी शादी किसी शाही परिवार में करने के बजाए गैर-शाही परिवार की लड़की से शादी की है. उनकी पत्नी का नाम अनीशा रोस्ना ईसा कालेबिक है.

अनीशा सुल्तान के विशेष सलाहकार और रॉयल ब्रुनेई एयरलाइंस के संस्थापक की पोती हैं.

32 वर्षीय प्रिंस की शादी में शाही परिवार ने पैसा पानी की तरह बहाया और शादी में शाही ठाट-बाट देखते ही बनी. दूल्हा और दुल्हन ने 10 दिनों तक चली शादी में अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग डिजाइनर्स के कपड़े पहने.

प्रिंस मतीन का शादी ब्रुनेई की राजधानी बंदार सेरी बेगावन में सोने के गुंबद वाली सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद में संपन्न हुई. शादी का भव्य समारोह ब्रुनेई के राजमहल में आयोजित किया गया.

ब्रुनेई का राजमहल,'Istana Nurul Iman' दुनिया का सबसे बड़ा आवासीय महल है और यह सुल्तान का आधिकारिक निवास भी है. महल में 1,788 कमरे और 257 बाथरूम हैं.

दुनिया की सबसे अमीर शाही परिवार की शादी को तस्वीरों में कैद करने के लिए प्रसिद्ध फोटोग्राफर जर्मन लर्किन को काम पर लगाया गया था.

दूल्हा-दुल्हन अपने शादी कार्यक्रम के दौरान रॉल्स रॉयस कार पर सवार होकर आम लोगों से आशीर्वाद लेते दिखे. रॉल्स रॉयस ओपन टॉप कार थी जिसमें बैठकर नवदंपति ने मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन किया.

प्रिंस मतीन की शादी में कथित तौर पर मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग और फिलिपिंस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जुनियर ने हिस्सा लिया था.

प्रिंस मतीन एक पोलो खिलाड़ी और एक ट्रेंड हेलिकॉप्टर पायलट हैं. वो दुनियाभर में अपने चार्म के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर उनके 26 लाख फॉलोवर्स हैं और लड़कियों के बीच उनकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा है.

बेहद फेमस हैं प्रिंस मतीन

वो एक वक्त एशिया के सबसे एलिजिबल बैचलर माने जाते थे. 31 दिसंबर को एक पोस्ट के जरिए जब प्रिंस मतीन ने अपनी सगाई की खबर दी तब उनके लाखों फॉलोवर्स ने उन्हें खूब बधाई दी.

सुल्तान और ब्रुनेई का शाही परिवार लैविश लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है. 1996 में जब ब्रुनेई के सुल्तान का 50वां जन्मदिन मनाया गया था तब विशाल पार्टी की आयोजन किया गया था. पार्टी में 2.5 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.

हालांकि, प्रिंस मतीन को जानने वाले लोगों का कहना है वो जमीन से जुड़े इंसान हैं जो ज्यादा ठाठ-बाट में यकीन नहीं रखते.