बेहद फैशनेबल हैं ब्रुनेई प्रिंस की नई नवेली दुल्हन, तस्वीरें देख नहीं हटेंगी निगाहें

दुनिया के सबसे अमीर राजघरानों में से एक ब्रुनेई शाही परिवार के राजकुमार अब्दुल मतीन की नई-नवेली पत्नी अनीशा रोस्ना की खूबसूरती और फैशन सेंस के चर्चे जोरों पर हैं.

सोशल मीडिया पर राजकुमारी रोस्ना की तस्वीरें वायरल हैं जिसमें उनकी खूबसूरती और शाही अंदाज देखते बन रहा है. हम आपको राजकुमारी की सबसे अधिक फैशनेबल लुक्स की एक झलक दिखा रहे हैं-

प्रिंस मतीन और प्रिंसेस अनीशा की शादी बड़े ही भव्य तरीके से हुई और 10 दिनों तक चली जिसमें पानी की तरह पैसा बहाया गया. लोग कह रहे हैं कि प्रिंस और प्रिंसेस ने शादी में इतने कपड़े बदले कि गिनना मुश्किल है.

वेडिंग आउटफिट ने लूटी महफिल

प्रिंसेस रोस्ना के वेडिंग ड्रेस पर लोगों की निगाहें अटक गईं. अपनी शादी के लिए उन्होंने  फुल स्लिव्स फिट ड्रेस पहना था जिसका वी शेप हाई कॉलर उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा था.

उन्होंने सिर से लेकर पैर तक एक लंबा दुपट्टा कैरी किया था जिसके ऊपर हीरों से बना खूबसूरत शाही ताज सजा था.

प्रिंसेस अनीशा की एक और तस्वीर वायरल है जिसमें वो सफेद फिटेड गाउन के साथ प्लेन हिजाब पहने एलिगेंट लग रही हैं. गाउन पर बेहद हल्का प्रिंट है जो उन्हें एक राजसी लुक दे रहा है.

सफेद हिजाब में दिखा शाही अंदाज

प्रिंस मतीन ने शादी से पहले प्रिंसेस के साथ एक तस्वीर डाली थी जिसमें प्रिंसेस का बॉस लेडी लुक दिखा था. 

बॉस लेडी

उन्होंने ऑफ व्हाइट जैकेट के साथ उसी रंग का पैंट कैरी किया था. प्रिंसेस ने अपने स्ट्रेट बालों को खुला छोड़ा था और मिनिमल मेकअप के साथ मिनिमल एक्सेसरीज पहने थे.

अपनी शादी में ही प्रिंसेस अनीशा ने लाल रंग की पारंपरिक ड्रेस पहनी थी जिस पर गोल्डेन टच था. पारंपरिक ड्रेस के साथ प्रिंसेस ने पारंपरिक गहने भी पहने थे जिसमें बाजुबंद और खूब सारे कंगन शामिल थे.

पारंपरिक दुल्हन