भाभी की गोद-भराई पर कंगना दिखीं सबसे खूबसूरत, जल्द बनेंगी बुआ

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के भाई अक्षत और भाभी रितु जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं.  

कंगना रनौत

Credit: Instagram

हाल ही में रनौत परिवार ने रितु के लिए गोद भराई सेरेमनी रखी थी.

गोद भराई सेरेमनी

Credit: Instagram

कंगना ने गोद भराई सेरेमनी की कुछ फोटोज अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं.

Credit: Instagram

इस सेरेमनी में कंगना ने ब्राइट पिंक कलर की साड़ी पहनी थी जिसका बॉर्डर कॉपर और सिल्वर कलर का था. साड़ी के साथ कंगना ने चोकर नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स पहने हुए थे.

Credit: Instagram

वहीं, कंगना की भाभी रितु ने ब्राउन कलर की डुअल टोन साड़ी पहनी हुई थी. इस साड़ी के साथ रितु ने गोल्ड नेकलेस, झुमका और चूड़ियां पहनी थी. इसके साथ ही रितु ने बालों में गजरा भी पहना हुआ था.

Credit: Instagram

वहीं,  अक्षत ने इस मौके पर कुर्ता-पजामा सेट पहना हुआ था.

Credit: Instagram

सेरेमनी में कंगना की बहन रंगोली ने बेज़ कलर की बनारसी साड़ी पहनी थी. इसके साथ रंगोली ने पर्ल का नेकलेस पहना हुआ था.

Credit: Instagram

कंगना की मां आशा ने इस दौरान येलो कलर का सलवार सूट पहना हुआ था. वहीं, पिता अमरदीप ने स्काई ब्लू कलर का कुर्ता और सफेद पजामा पहना था.

Credit: Instagram

गोद भराई में कंगना ने अपनी भाभी रितु को कीमती हार तोहफे में दिया.

Credit: Instagram