26th November 2021 By: Meenakshi Tyagi

कम बजट में करनी है शादी? ऐसे करें प्लानिंग

शादियों का सीजन चल रहा है. शादी-विवाह जैसे कार्यों में लोग खूब पैसा उड़ाते हैं. 

इस मामले में अगर थोड़ी सी समझदारी दिखाई जाए तो खर्चों का बोझ काफी हद तक कम किया जा सकता है. 

अगर आपके घर या रिश्तेदारी में किसी की शादी होने वाली है तो कुछ तरकीबों से पैसा बचाया जा सकता है.

सर्दी के मौसम में ज्यादातर लोग गार्डन की बजाए मैरिज हॉल में ही शादी का अरेंजमेंट रखते हैं, लेकिन शादी की तारीख से ठीक पहले इसकी बुकिंग करना आपको महंगा पड़ सकता है. 

इसलिए इसकी बुकिंग ऑफ सीजन यानी शादी के सीजन से पहले ही कर लें तो आपको सस्ती डील मिल सकती है.

हर दूल्हे या दुल्हन शादी के कपड़ों पर वे जमकर पैसा बहाते हैं, जबकि ये कपड़े वन टाइम वियर ही होते हैं. 

शादी के लिए स्पेशल डिजाइनर कलेक्शन खरीदने की बजाए किराए पर लेना ज्यादा बेहतर विकल्प होगा. 

कपड़ों की तरह आप महंगी ज्वैलरी भी किराए पर ले सकते हैं. किराए पर ज्वैलरी लेने से शादी का खर्च भी काफी कम होता है.

शादी के लिए डेकोरेशन, कैटरिंग, लोकेशन, डीजे और मेकअप आर्टिस्ट के लिए वेडिंग प्लानर से बात कर लेना ठीक है. 

वेडिंग प्लानर आपके बजट में ही आपको सही सलाह देते हैं. साथ ही, इन्हें शादी के लिए जरूरी सामान किस रेट पर मिलता है, इसकी भी बेहतर जानकारी होती है.

दुल्हन के मेकअप के लिए मेकअप आर्टिस्ट से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं, लेकिन ये तय कर लें कि मेकअप किट आपकी ही होगी. इससे आपका खर्चा कम होगा. 

अगर शादी सर्दी में है तो आप कैटरिंग से उन सभी चीजों को दूर रख सकते हैं जिनकी जरूरत सर्दी के मौसम में नहीं पड़ती.

अगर आप इस तरह के 4-5 आइटम भी कम कर लेते हैं तो आपका काफी रुपया बच सकता है.

शादी में महंगे इनविटेशन कार्ड की बजाए डिजिटल कार्ड बनवाएं और वही दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें. 

अगर आप कार्ड छपवाना ही चाहते हैं तो अपने स्पेशल गेस्ट की एक लिस्ट तैयार कीजिए और उसके हिसाब से ही कार्ड छपवाइए.

लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More