Collage Maker 11 May 2023 02 15 PM 9509

भारत की इन जगहों पर रहना-खाना है एकदम फ्री, मिलती हैं और भी कई सुविधाएं

By Aajtak.in

AT SVG latest 1

b

ca prince mittal 344559547 528637436150416 3989249599123318372 n

अगर आप भी बजट ट्रैवलिंग करना चाहते हैं और स्टे में ज्यादा पैसा नहीं लगाना चाहते तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप फ्री में रह सकते हैं और अपने पूरे ट्रिप को एंजॉय कर सकते हैं.

रहना-खाना फ्री

pc: ca_prince_mittal

1. Isha Foundation Sadhguru Facebook 1

भारत में बहुत सी धर्मशालाएं और आश्रम हैं जहां पर रुकने के लिए आपको बिल्कुल भी पैसे नहीं देने पड़ते.

भारत की खूबसूरत जगहें

geeta bhawan 1607856

तो आइए जानते हैं कहां-कहां पर हैं ये जगहें जहां आप फ्री में रह सकते हैं. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में - 

7. Tibetan Buddhist Monastery Sarnath Flickr 1

उत्तर प्रदेश स्थित इस एतिहासिक मोनेस्ट्री में एक रात रुकने का किराया मात्र 50 रुपए है. इस मोनेस्ट्री को लाधन चोटरुल मोनालम चेनमो ट्रस्ट की ओर से मेनटेन किया जाता है. इस मोनेस्ट्री में भगवान बुद्ध के ही एक रूप शाक्यमुनि की प्रतिमा है. 

तिब्बती बौद्धिस्ट मोनेस्ट्री सारनाथ

Nyingmapa Monastery Namrodoling Monastery Bylakuppe2

 यह मोनेस्ट्री हिमाचली शहर रेवल्सर में, रेवल्सर लेक के पास स्थित है. इस खूबसूरत सी मोनेस्ट्री में रहने का एक दिन का किराया 200 से 300 रुपए हैं. इस मोनेस्ट्री के पास ही एक लोकल मार्केट भी है जहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं. 

न्यिंगमापा मोनेस्ट्री (हिमाचल प्रदेश)

5. govind ghat gurudwara uttarakhand euttaranchal.com 1

यह गुरुद्वारा उत्तराखंड के चमोली  जिले में अलकनंदा नदी के पास स्थित है. यहां आने वाले टूरिस्ट्स, ट्रैकर्स, और श्रद्धालु यहां मुफ्त में रह सकते हैं. गुरुद्वारे से आप पहाड़ों के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं. 

गोविंद घाट गुरुद्वारा (उत्तराखंड)

geeta bhawan 5222115

पवित्र गंगा नदी के तट पर स्थित गीता भवन में यात्री फ्री में रह सकते हैं. साथ ही यहां आपको खाना भी मुफ्त में दिया जाता है. इस आश्रम में लगभग 1000 कमरे हैं जहां दुनिया भर से लोग आकर ठहरते हैं.

गीता भवन (ऋषिकेश)

Untitled 12

केरल की खूबसूरत पहाड़ियों और हरियाली के बीच आनंदाश्रम में ठहरना एक अलग ही तरह का अनुभव साबित हो सकता है. आप इस आश्रम में फ्री में रह सकते हैं. आश्रम में आपको दिन के तीन समय का खाना भी दिया जाता है. 

आनंदाश्रम (केरल)

Untitled 11

अगर आप हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए जा रहे हैं तो मणिकरण साहिब गुरुद्वारे में फ्री में रह सकते हैं. यहां आपको फ्री पार्किंग और खाने की सुविधा भी मिलती है. मणिकरण साहिब गुरुद्वारा पार्वती नदी के पास ही स्थित है.

मणिकरण साहिब गुरुद्वारा (हिमाचल प्रदेश)