अपनी स्टूडेंट से ही प्यार कर बैठे थे BYJU'S को-फाउंडर, फिर....
BYJU'S को-फाउंडर रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ कपल के साथ-साथ सफल बिजनेस पार्टनर भी हैं.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में रवींद्रन ने पत्नी दिव्या गोकुलनाथ के साथ अपनी लव स्टोरी सुनाई थी.
रवींद्रन ने बताया था कि उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ उनके ही कोचिंग सेंटर में पढ़ती थीं.
दिव्या अक्सर क्लास खत्म होने के बाद भी रुक जातीं और रवींद्रन से पढ़ाई से जुड़े सवाल पूछतीं.
रवींद्रन ने बताया कि इसी दौरान पता नहीं कब दोनों को एक दूसरे से करीब हो गए.
वहीं दिव्या गोकुलनाथ ने इस बारे में कहा कि हमारे बीच अपोजिट अट्रैक्ट्स वाली कंडीशन नहीं थी.
रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ ने साल 2009 में शादी की थी. दोनों के दो बेटे भी हैं, जो पढ़ाई करते हैं.
वर्तमान में BYJU'S देश के प्रसिद्ध एजुकेशनल ग्रुप्स में से एक है, जिसकी वैल्यूएशन करीब 23 बिलियन डॉलर है.
कंपनी में रवींद्रन सीईओ की पोस्ट पर काम करते हैं तो दिव्या गोकुलनाथ डायरेक्टर हैं.