'1 प्लेट छोले-भटूरे में कितनी कैलोरी होती है?', खाने से पहले जरूर जान लें

22 Nov 2023

Credit: Getty Images

दिल्ली का चाहे राजौरी गार्डन हो या लाजपत नगर. इन जगहों पर अनगिनत दुकानें हैं जहां जाकर लोग छोले-भटूरे खाना पसंद करते हैं.

छोले-भटूरे हैं फेमस

Credit: Pixabay

दिल्ली के अलावा पूरे देश में छोले-भटूरे काफी फेमस डिश है और लोग इसे घर में बनाना भी पसंद करते हैं. 

घर में भी बनाते हैं लोग

Credit: Pixabay

इस डिश में मैदा से बने भटूरे और ग्रेवी वाली छोले की सब्जी होती है. छोले का मुख्य घटक सफेद चना होता है जो प्रोटीन के साथ कई विटामिन मिनरल्स से भरपूर होता है.

विटामिन से भरपूर

Credit: Pixabay

लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1 प्लेट छोले-भटूरे की प्लेट (2 भटूरे और 1 कटोरी छोले) में कितनी कैलोरीज होती हैं?

Credit: Pixabay

अगर नहीं जानते हैं तो आइए 1 प्लेट छोले-भटूरे की कैलोरी, प्रोटीन, फैट, कार्ब के साथ न्यूट्रिशन की मात्रा भी जान लीजिए.

Credit: Pixabay

यूनाइटेड स्टेट की न्यूट्रिशन वेबसाइट Nutritionix के मुताबिक, 1 प्लेट छोले और 2 भटूरे में लगभग 511 कैलोरीज होती हैं.

छोले-भटूरे की कैलोरी

Credit: Pixabay

1 प्लेट छोले भटूरे में प्रोटीन 13 ग्राम रहेगा और कार्बोहाइड्रेट 59 ग्राम रहेगा. डाइट्री फाइबर 11 ग्राम और शुगर 8.6 ग्राम रहेगी.

प्रोटीन और कार्ब की मात्रा

Credit: Pixabay

कुल फैट 27 ग्राम होगा. जिसमें से सेचुरेटेड (खराब) फैट 4.1 ग्राम, पॉलीअनसेचुरेटेड फैट 8 ग्राम, मोनोअनसेचुरेटेड फैट 13 ग्राम और ट्रांस फैट 0.4 ग्राम रहेगा.

फैट की मात्रा

Credit: Pixabay

सोडियम 507 मिलीग्राम, पोटेशियम 526.3 मिलीग्राम और कोलेस्ट्रॉल 5.7 मिलीग्राम रहेगा.

कोलेस्ट्रॉल और सोडियम

Credit: Pixabay

छोले को काबुली चना भी कहा जाता है जो प्रोटीन का मुख्य सोर्स होते हैं. यह ब्लड शुगर को कम करते हैं और कम मात्रा में खाने से वेट लॉस में भी मदद कर सकते हैं.

क्या छोले हेल्दी हैं?

Credit: Pixabay

प्याज की ग्रेवी में बनने के कारण इसमें एंटीऑक्सीडेंट और फाइटोकेमिकल्स अधिक मात्रा में होती हैं जो ब्लड शुगर कंच्रोल करता है और आंखों के लिए अच्छा होता है.

Credit: Pixabay

लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि जब छोले को कम तेल, नमक और मसालों के बनाया जाएगा तब ही वह हेल्दी रहेगा नहीं तो उसमें फैट, सोडियम की मात्रा बढ़ जाएगी जो उसे अनहेल्दी बना देंगे.

Credit: Pixabay

मैदा को शरीर के लिए हेल्दी नहीं माना जाता. यह ब्लड शुगर लेवल बढ़ाता है और हार्ट पेशेंट और डायबिटीज वाले लोगों के लिए बिल्कुल सही नहीं है.

क्या भटूरे हेल्दी हैं?

Credit: Pixabay

भटूरे को तेल में डीप फ्राई किया जाता है जिसके कारण इसमें तेल काफी मात्रा में होता है जो सेहत के लिए सही नहीं होता. एक्सपर्ट भटूरे ना खाने की सलाह देते हैं.

Credit: Pixabay