क्या लॉग आउट करना कानूनी हो सकता है?
महामारी के इस दौर में काम करने का तरीका पूरी तरह बदल चुका है. अब आधी से ज्यादा दुनिया अपने घर से काम कर रही है.
घर पर काम करने के फायदे और नुकसान दोनों हैं. नुकसान ये कि घर पर ऑफिस वर्क का कोई तय वक्त नहीं है, क्योंकि कभी भी कोई ई-मेल या मैसेज आ जाता है.
लेकिन क्या आपको हर मैसेज का रिप्लाई करना या हर ई-मेल पर एक्शन लेना जरूरी है? कई देशों में इस मसले पर अब कानून बनाने की चर्चा चल रही है.
आयरलैंड में इस कानून पर हाल ही में काम किया गया है, साथ ही कई यूरोपीय देश भी इस ओर कदम बढ़ा रहे हैं.
आयरलैंड में एक नए कानून में किसी वर्कर को इजाजत दी गई है कि वह अपनी शिफ्ट के बाद पूरी तरह से ऑफिस वर्क से डिस्कनेक्ट हो सकता है.
यानी अगर आपके वर्किंग ऑवर खत्म हो गए हैं, तो आपका ऑफिस काम करने के लिए कोई दबाव नहीं बना सकता है.
हालांकि, क्योंकि ये अभी अपने शुरुआती दौर में है तो अभी इसका कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है. इसलिए कुछ हदतक इसका असर दिख रहा है.
लेकिन वर्क फ्रॉम के बढ़ते कल्चर के बीच पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में गैप बनाने के लिए ये कदम उठाया गया है, जिसपर दुनिया में चर्चा हो रही है.
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें...
ये भी देखें
हनी सिंह के ट्रेनर की फीस है इतने लाख...सुनकर खड़े हो जाएंगे कान!
ऐसे पुरुष जीते हैं लंबा जीवन, स्पर्म से है सीधा कनेक्शन, जानें संकेत
अपने बेटे को दें इन मशहूर राजाओं के नाम, यूनिक भी रहेगा और रॉयल भी
रोज सुबह उठकर ये चीजें खाती हैं 56 साल की भाग्यश्री, इसीलिए दिखती हैं इतनी फिट