कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इन दिनों कई वजहों से चर्चा में बने हुए हैं. जी20 में हिस्सा लेने आए ट्रूडो को लेकर ऐसी रिपोर्टें सामने आईं कि भारत में उन्हें दूसरे नेताओं की तरह खास तवज्जो नहीं दी गई.
उनके विमान में आई खराबी और तीन दिन भारत में रुकने को लेकर भी उनकी किरकिरी हुई. इन सभी बातों को लेकर कनाडा की मीडिया में ट्रूडो की खूब आलोचना हो रही है.
इससे पहले अगस्त में महीने में ट्रूडो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थे. 2 अगस्त को ट्रूडो ने घोषणा की थी कि वो और उनकी पत्नी सोफी ट्रूडो ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है.
ट्रूडो और सोफी शादी के 18 सालों बाद अगस्त के महीने में अलग हो गए. दोनों ने साल 2003 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और 2005 में शादी कर ली.
सोफी और ट्रूडो को शादी से तीन बच्चे हुए. उनका बड़ा बेटा जेवियर 15 साल का है.
ट्रूडो की बेटी का नाम एला ग्रेस है और वो 14 साल की है. ट्रूडो का सबसे छोटा बेटा 9 साल का है और उसका नाम हेड्रिएन है.
सोफी के साथ शादी में रहने के दौरान ही ट्रूडो के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की अफवाह फैली थी जिसे ट्रूडो ने खारिज कर दिया था. तब ट्रूडो प्रधानमंत्री नहीं बने थे.
डेली मेल के मुताबिक, साल 2014 में एक्स्ट्रा मैरिटल अफवाहों को खारिज करते हुए ट्रूडो ने कहा था, 'हमारी शादी परफेक्ट नहीं है. इसमें उतार-चढ़ाव आते रहे हैं, फिर भी सोफी हमेशा मेरी बेस्ट फ्रेंड रही हैं, हम एक-दूसरे को चाहते हैं.'
उन्होंने कहा था कि अगर हमारे बीच कोई कड़वा सच भी है तो हम उसे जाहिर कर देते हैं, भले ही उससे हमारा दिल दुखे लेकिन हम कुछ छिपाते नहीं.
ट्रूडो ने यह भी कहा था कि उनकी पत्नी कभी-कभी उनके काम से चिढ़ जाती हैं और उसे पसंद नहीं करतीं लेकिन वो इस बात को समझती हैं कि उनके ऊपर कितनी जिम्मेदारी है.