कई लोग रात में सोते समय सपने देखते हैं और यह काफी कॉमन है. सपने उस समय आते हैं, जब इंसान ना तो पूरी तरह सो रहा होता है और ना ही पूरी तरह जाग रहा होता है.
जब आप कोई डरावना सपना देखते हैं तो जाहिर सी बात है कि जागने के बाद आपको घंटों तक बेचैनी महसूस होती है.
Credi: Instagram
सपने में यदि आप अपनी लाइफ के बारे में कोई नकारात्मक चीज देख लेते हैं तो बैचेनी और अधिक बढ़ जाती है.
Credi: Instagram
कई लोग सपने में कार का एक्सीडेंट देखते हैं. उन्हें सपने में दिखता है कि उनकी या किसी परिचित की कार का एक्सीडेंट हो गया है.
Credi: Instagram
ये सपना हर गाड़ी चलाने वाले के लिए काफी डरावना होता है जिसे कोई भी सच होता हुआ नहीं देखना चाहेगा.
Credi: Instagram
साइकोलॉजी टुडे बताता है कि लोगों से प्राप्त 1,000 सपनों के डाटा में करीब 14.9 प्रतिशत सपने कार से संबंधित थे.
Credi: Instagram
द मिरर के मुताबिक, जो लोग कार एक्सीडेंट के सपनों से परेशान हैं, उनके लिए अच्छी खबर यह है कि ऐसे सपने ड्राइवरों के लिए परेशानी का सबब नहीं बनते.
Credi: Instagram
दूसरे शब्दों में कहीं तो ऐसे सपने भविष्य की ओर इशारा नहीं करते हैं. वे यह संकेत नहीं देते कि आपको अपनी ड्राइविंग को लेकर सतर्क रहना है या एक्सीडेंट हो सकता है.
Credi: Instagram
यदि आप ट्रेवल अधिक करते हैं, सड़क के आसपास अधिक समय बिताते हैं तो आपको कार से संबंधित सपने आ सकते हैं.
Credi: Instagram
The mirror के मुताबिक, एक व्यक्ति ने अपने सपनों को डायरी में नोट किया था. उसके पास खुदकी कार नहीं थी लेकिन फिर भी उस डायरी को पढ़ने से पता लगता है कि उसने जितना अधिक पब्लिक व्हीकल का उपयोग किया था, उसे उतने ही गाड़ी से संबंधित सपने आए.
Credi: Instagram
स्लीप एक्सपर्ट मिशेल कैर (पीएचडी) बताते हैं, 'कारों और ड्राइविंग के सपने कभी-कभी लाइफ के अनुभव भी बताते हैं. जैसे, पेशेवर ट्रक ड्राइवर अक्सर ड्राइविंग का सपना देखते हैं.
Credi: Instagram
साइकोलॉजी टुडे के मुताबिक, 'यह दिलचस्प है कि ये ऐसे सपने उन व्यक्तियों को अधिक आते हैं जिन्होंने असल लाइफ में कभी भी ऐसी मुश्किलों (एक्सीडेंट) का अनुभवन हीं किया है.
Credi: Instagram