कपिल शर्मा का वेट लॉस कराने वाले कोच ने बताया, क्या सेलेब्रिटीज जैसी फिटनेस पाई जा सकती है?

11 Feb 2025

पसंदीदा सेलेब्रिटीज को देखकर हर किसी के मन में ये ख्याल आता ही है कि क्या हम सेलेब्रिटीज जैसी बॉडी बना सकते हैं?

Credit: Instagram

लेकिन फिर कई लोगों के मन में जवाब आता है नहीं...! क्योंकि सेलेब्रिटीज तो काफी महंगे-महंगे सप्लीमेंट और डाइट लेते हैं, इसलिए वे इतने फिट रहते हैं.

Credit: Instagram

इस बारे में हमने तमन्ना भाटिया, कपिल शर्मा, सोनू सूद, कंगना रणावत जैसे कई कई सेलेब्स को ट्रेनिंग देने वाले कोच योगश भटेजा से बात की.

Credit: Instagram

कोच योगश ने बताया, 'सेलेब्स को ये पता है की इनके पास कोई और ऑप्शन है नहीं. इनको अगर वर्कआउट करना है तो करना है.' 

Credit: Instagram

'इनका जो करेक्ट है, जिसके लिए डाइट इतनी करेक्ट की है, वो लेनी है तो लेनी है.' 

Credit: Instagram

'इनको स्क्रीन पर आना है, तो वहां इतना सा भी वेट गेन हुआ, तो इतना ज्यादा दिखता है क्योंकि स्क्रीन बहुत बड़ी है.' 

Credit: Instagram

'वो कहते है ना मरता क्या ना करता. ये वो वाला केस है. तो ये लोग कर लेते हैं.' 

Credit: Instagram

'बाकी लोगों को अगर देखा जाए जो भी जनरल पॉपुलेशन है, उनका कैसा होता है...चल यार कल से कर लेंगे, थोड़ा सा खा लेते हैं.' 

Credit: Instagram

'लेकिन सेलेब्स के पास वो ऑप्शन नहीं है' सिर्फ फर्क वहां आ जाता है और ये फर्क रोज जुड़-जुड़ के काफी अधिक हो जाता है कि वो लगते हैं, हीरो हीरोइन. और नॉर्मल इंसान लगता है, नॉर्मल इंसान है.'

Credit: Instagram

'अगर कोई सेलेब्स जैसा डेडिकेशन और रूल्स फॉलो करे तो बिल्कुल उनके जैसी बॉडी बना सकता है.'

Credit: Instagram