9 Jan, 2023
By: Pragya Kashyap
किचन में रखे ये मसाले मोटापे से लेकर गैस का है रामबाण इलाज
किचन में रखे मसाले सिर्फ खाने का जायका ही नहीं बढ़ाते बल्कि शरीर को कई फायदे भी पहुंचाते हैं.
PC:Getty Images
यहां हम आपको ऐसे ही दो मसालों के बारे में बताएंगे जो आपके शरीर की कई परेशानियां दूर करने में मदद कर सकते हैं.
PC:Getty Images
मेथी और अजवाइन फैट गलाती हैं. ऐसे में मोटापे से पीड़ित लोगों का इसका सेवन जरूर करना चाहिए.
PC:Getty Images
रोज सुबह गुनगुने पानी में मेथी का पाउडर और अजवाइन मिलाकर पीने से एक्स्ट्रा चर्बी को गलाने में मदद मिलती है.
PC:Getty Images
डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए भी अजवाइन और मेथी का इस्तेमाल अच्छा होता है.
PC:Getty Images
पेट की गैस और बदहजमी को दूर करने के लिए भी आप खाली पेट इसका सेवन कर सकते हैं.
PC:Getty Images
बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन में अजवाइन बहुत फायदेमंद होती है.
PC:Getty Images
सर्दी-जुकाम होने पर अजवाइन को पानी में मिलाकर पीने से राहत मिलती है.
PC:Getty Images
मेथी और अजवाइन कब्ज को दूर करने में भी बहुत असरदार होती है.
PC:Getty Images
ये भी देखें
रोजाना जरूर खाएं बस 1 अमरूद, मिलेंगे ये 7 फायदे
रोजाना 10,000 कदम चलने से एक हफ्ते में कितने किलो घट सकता है वजन...जानें
रोज खाएं पानी में भीगा हुआ ये एक ड्राई फ्रूट, चेहरे पर आ रहा बुढ़ापा भागेगा दूर
शकरकंद खाकर घटाया 45 Kg वजन, लड़की ने बताई सुबह से रात तक की डाइट