डिलीवरी के बाद एक्ट्रेस का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, शेयर की वेट लॉस जर्नी

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.

Pic Credit: IG/asopacharu

हाल ही में एक्ट्रेस ने डिलीवरी के बाद अपनी वेट लॉस जर्नी शेयर की है.

Pic Credit: IG/asopacharu

चारू असोपा ने डिलीवरी के बाद काफी तेजी से अपना वजन कम किया है.

Pic Credit: IG/asopacharu

चारू असोपा ने खुलासा किया है कि उन्हें अपने नए शो 'जौहरी' के लिए यंग दिखना था.

Pic Credit: IG/asopacharu

उन्होंने कहा कि एक निश्चित पार्ट के लिए मुझे 16-17 साल की उम्र में दिखना था.

Pic Credit: IG/asopacharu

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने खाना बंद कर दिया था और अपनी डाइट से चीनी और दूध को हटा दिया था.

Pic Credit: IG/asopacharu

चारू असोपा ने बताया कि सुबह में कभी-कभी वो सिर्फ फल या सूखे मेवा खाती थीं और ब्लैक कॉफी पीती थीं.

Pic Credit: IG/asopacharu

अपनी स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करने के साथ-साथ वो हर दिन जिम में दो घंटे वर्कआउट करती थीं.

Pic Credit: IG/asopacharu

हालांकि, उन्होंने अपने फैंस से वजन कम करने के लिए जल्दबाजी नहीं करने की सलाह दी.

Pic Credit: IG/asopacharu