टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.
Pic Credit: IG/asopacharuहाल ही में एक्ट्रेस ने डिलीवरी के बाद अपनी वेट लॉस जर्नी शेयर की है.
Pic Credit: IG/asopacharuचारू असोपा ने डिलीवरी के बाद काफी तेजी से अपना वजन कम किया है.
चारू असोपा ने खुलासा किया है कि उन्हें अपने नए शो 'जौहरी' के लिए यंग दिखना था.
उन्होंने कहा कि एक निश्चित पार्ट के लिए मुझे 16-17 साल की उम्र में दिखना था.
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने खाना बंद कर दिया था और अपनी डाइट से चीनी और दूध को हटा दिया था.
चारू असोपा ने बताया कि सुबह में कभी-कभी वो सिर्फ फल या सूखे मेवा खाती थीं और ब्लैक कॉफी पीती थीं.
अपनी स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करने के साथ-साथ वो हर दिन जिम में दो घंटे वर्कआउट करती थीं.
हालांकि, उन्होंने अपने फैंस से वजन कम करने के लिए जल्दबाजी नहीं करने की सलाह दी.