8 February, 2022

10000 रुपए में इन जगहों पर मनाएं हनीमून 

शादी के बाद हर कपल हनीमून पर किसी रोमांटिक डेस्टिनेशन पर जाना चाहता है. 

भारत में ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं जहां आप सिर्फ 10 हजार रुपए में भी अपने हनीमून को यादगार बना  सकते हैं. 

यहां आप आसानी से 10,000 रुपये में हनीमून प्लान कर सकते हैं. यहां नेचर के साथ-साथ एडवेंचर का भी मजा ले सकते हैं.

बीर बिलिंग, हिमाचल प्रदेश

हनीमून मनाने वालों के लिए यह एक बेहतरीन जगह है. यहां आप ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं. 

औली, उत्तराखंड

शादी की थकान उतारने के लिए ये बेस्ट हिल स्टेशन है. जहां हर साल भारी संख्या में टूरिस्ट आते हैं.

माउंट आबू, राजस्थान

ये जगह अपने खूबसूरत नजारों के लिए मशहूर है. यहां ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, बाइकिंग, राफ्टिंग का भी मजा ले सकते हैं.

मुक्तेश्वर, उत्तराखंड

ये एक शानदार हिल स्टेशन है. अगर आप नेचर लवर हैं तो पार्टनर के साथ यहां जरूर जाएं.

रानीखेत, उत्तराखंड

इस छोटे-से हिल स्टेशन के बारे में लोग कम ही जानते हैं. सुकून भरी जगह पर हनीमून मनाने के लिए ये जगह बेस्ट है.

बिनसर, उत्तराखंड 

अगर आपके पास समय और बजट दोनों की कमी है तो लैंसडाउन जाएं. यहां आप सस्ते में अच्छा हनीमून मना लेंगे.

लैंसडाउन, उत्तराखंड 

यहां का मौसम बहुत अच्छा रहता है. पहाड़ों से घिरे इस शहर की खूबसूरती आपके हनीमून को और रोमांटिक बना देगी.

पिथौरागढ़, उत्तराखंड 

ये जगह धार्मिक स्थलों, ऊंचे पर्वतों और घने जंगलों के लिए जानी जाती है. यहां आप बंजी जंपिंग और वॉटरफॉल का मजा ले सकते हैं.

शिवपुरी, उत्तराखंड 

ये बहुत ही सुंदर पर्यटन स्थल है. इस मौसम में हनीमून के लिए ये जगह बहुत अच्छी है. 

शोजा, हिमाचल प्रदेश 

ये रोमांटिक हिल स्टेशनों में से एक है. इस समय आप यहां स्नोफॉल का भी मजा ले सकते हैं.

मसूरी, उत्तराखंड 

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...