बजट को लेकर अक्सर लोग फॉरेन ट्रिप पर जाने का प्लान नहीं कर पाते हैं.
भारत के नजदीक कुछ ऐसे देश भी हैं, जहां आप कम खर्च में ही आराम से घूम-फिर सकते हैं.
मलेशिया आने-जाने में आपको 20 से 25 हजार रुपये का खर्च पड़ेगा. रहने-खाने और घूमने का खर्च 3,500 तक में हो जाएगा.
कम पैसों में घूमने के लिए ये बेस्ट जगह है. यहां रहना-खाना काफी सस्ता है. एक दिन का खर्च 3-5 हजार है.
अगर आप बीच लवर हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन है. यहां रहने-खाने और घूमने में हर दिन बस 1,500 से 2 हजार रुपये लगेंगे.
माउंटेन ट्रैकिंग के शौकीन लोगों को नेपाल काफी पसंद आता है. कम बजट में यहां आप आसानी से घूम सकते हैं.
कम बजट में घूमने के लिए ये एशिया का शानदार देश है. यहां हर दिन का खर्च 6-7 हजार रुपए तक है.
यहां बुर्ज खलीफा से लेकर सफेद संगमरमर के मस्जिद का लुत्फ ले सकते हैं.
यहां की बड़ी गुफाएं, जंगल और स्ट्रीट फूड लोगों को खूब पसंद आते हैं. यहां आप कम पैसे में अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं.
फिलीपींस की फ्लाइट का किराया थोड़ा ज्यादा है लेकिन यहां एक दिन का खर्च बहुत सस्ता है.