6 तरीके के गुलाब..गंगा जल, विकास खन्ना ने ROYAL अंदाज में किया मुकेश अंबानी-ईशा अंबानी का स्वागत, VIDEO

26 Sep 2024

By: Aajtak.in

भारत का सबसे अमीर परिवार अगर आपके रेस्तरां में आए, तो उसकी तैयारी कैसी होगी? इसके लिए आपको मशहूर शेफ विकास खन्ना द्वारा शेयर किया गया वीडियो देखना होगा. 

Credit: Instagram/@vikaskhannagroup

दरअसल, हाल ही में मुकेश अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी विकास खन्ना के न्यूयॉर्क स्थित रेस्तरां 'बंगलो' पहुंचे थे. 

Credit: Instagram/@vikaskhannagroup

मुकेश अंबानी और ईशा का स्वागत करने के लिए विकास खन्ना ने खास इंतजाम किए, जिसमें उन्होंने अपने खास मेहमानों की पसंद का भी पूरा ख्याल रखा. 

Credit: Instagram/@vikaskhannagroup

विकास ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि इस खास शाम के लिए उन्होंने अपने 'बंगलो' को ईशा अंबानी के पसंदीदा गुलाबों से सजाया.     

Credit: Instagram/@vikaskhannagroup

मेहमानों के स्वागत के लिए गंगा जल के साथ 6 अलग-अलग किस्मों के गुलाबों का इस्तेमाल किया गया. इतना ही नहीं विकास ने मुकेश अंबानी और ईशा से दिवाली के दीए भी जलवाए. 

Credit: Instagram/@vikaskhannagroup

इस दौरान जहां एक तरफ रेस्तरां की साज-सज्जा सबका ध्यान आकर्षित कर रही है, वहीं ईशा अंबानी का सिंपल लुक भी छाया हुआ है. 

Credit: Instagram/@vikaskhannagroup

पिता के साथ डिनर डेट के लिए अंबानी परिवार की शहजादी ने ब्लैक एंड वाइट स्ट्राइप्स टॉप और ब्लू लूज फिट डेनिम जींस पहनी. 

Credit: Instagram/@vikaskhannagroup

किसी आम लड़की की तरह डिनर करने पहुंचीं ईशा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए वाइट शूज पहने थे और अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था. 

Credit: Instagram/@vikaskhannagroup

ईशा ने इसे बेहद सिंपल रखा और नो मेकअप लुक में दिखाई दीं.  वहीं मुकेश अंबानी का स्पोर्टी लुक दिखाई दिया.

Credit: Instagram/@vikaskhannagroup