चिराग कुमार पासवान, बिहार की लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख हैं. उन्होंने बिहार की पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी सीटों पर जीत हासिल की है.
Credit: Instagram
चिराग पासवान ने 2011 में एक्टिंग में भी करियर आजमाया था और उन्होंने 2011 में कंगना रनौत के साथ एक हिंदी फिल्म 'मिले ना मिले हम' में रोल भी किया था.
Credit: Instagram
41 साल के चिराग बेहद फिट हैं और कई यंगस्टर्स उनके फोटोज पर कॉमेंट करके उनकी फिटनेस का राज भी पूछते रहते हैं.
Credit: Instagram
चिराग ने आजतक को इंटरव्यू देते हुए बताया था कि वह अपनी सेहत पर कैसे ध्यान देते हैं और कैसे फिट रखते हैं.
Credit: Instagram
चिराग ने कहा था, 'चुनाव के कारण कुछ नहीं हो पाता लेकिन मैं अपनी डाइट पर थोड़ा ध्यान दे लेता हूं.'
'सुबह मैं नाश्ता ठीक-ठाक लेकर निकलता हूं ताकि एनर्जी के लिए दिनभर कार्ब्स की कमी न हो.'
'मैं वैसे तो पराठे नहीं खाता लेकिन अभी मैं पराठे ले लेता हूं. आलू भी मैं नहीं खाता हूं लेकिन ये ऐसे कार्ब्स हैं जो शरीर को एनर्जी देते हैं.'
चिराग ने एक दूसरे इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें खाने में सबसे अधिक दाल, चावल और अचार खाना पसंद है और वह दिन में कितनी बार भी ये खाना खा सकते हैं.
Credit: Instagram
चिराग ने इंडियाटुडे को इंटरव्यू देते हुए बताया था, 'सभी को अपने शरीर को 1 घंटा जरूर देना चाहिए.'
Credit: Instagram
'मैं जब भी दिल्ली में होता हूं तो रोजाना वर्कआउट करता हूं. वहीं जब बिहार में होता हूं तो शाम या सुबह जब समय मिलता है, तब वर्कआउट करता हूं.'
'मैं वेट ट्रेनिंग अधिक करता हूं. योग करता हूं लेकिन कम.'