उम्र से 20 साल छोटे दिखते हैं ये डॉक्टर, बताया कैसे रोकी अपनी बढ़ती हुई उम्र

26 July 2024

Credit: usgbc.org

क्लीवलैंड क्लिनिक (अमेरिका) में एनेस्थेसियोलॉजिस्ट और चीफ वेलनेस ऑफिसर डॉ. माइकल रोइजेन की उम्र 78 साल है. 

Credit:  Instagram

डॉ. माइकल की बायोलॉजिकल उम्र 57.6 साल है. इसका मतलब है कि उनके मरने या उम्र से संबंधित पुरानी बीमारी होने का जोखिम कम है क्योंकि उनका शरीर अंदर से 57.6 साल का है.

Credit:  Instagram

क्रॉनिकल एज यानी जब हमने जन्म लिया यानी हमारे बर्थ सर्टिफिकेट वाली उम्र होती है. वहीं बायोलॉजिकल उम्र यानी आपका शरीर और अंग अंदर से कितने स्वस्थ हैं या अस्वस्थ हैं वो.

बायोलॉजिकल उम्र क्या है?

Credit:  Instagram

डॉ. माइकल ने अपनी जैविक या बायोलॉजिकल उम्र कम करने के लिए 4 रूल्स को फॉलो किया. 

Credit:  Instagram

तो आइए हैं, डॉ. माइकल ने कौन सी चीजों को फॉलो करके अपनी उम्र को कम किया.

Credit:  Instagram

डॉ. माइकल ने मेडिटेरियन डाइट या भूमध्यसागरीय आहार को फॉलो किया. इसमें मुख्य रूप से फल और सब्जियां, फलियां, प्रोटीन और डेयरी जैसी चीजें शामिल होती हैं. रेड मीट, प्रोसेस्ड फूड और शराब का लिमिट में सेवन किया जाता है.

Credit:  Instagram

मेडिटेरियन डाइट

डॉ. माइकल दोपहर के भोजन में सबसे अधिक खाना खाते हैं और रात के समय बिल्कुल कम. हैवी भोजन के बाद वह ठीक से सो नहीं पाते और अगले दिन सुस्ती रहती है.

Credit:  Instagram

दोपहर में भरपूर भोजन करें

ब्राजील के अलागोस यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने 2024 की एक स्टडी पाया कि दोपहर के भोजन में अपनी अधिकांश कैलोरी खाने से मोटापे को रोकने में मदद मिल सकती है.

Credit:  Instagram

डॉ. माइकल रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे के बीच भोजन करके इंटरमिटेंट फास्टिंग करते हैं. उनका कहना है कि हर मील को 8 घंटे के गैप के बाद ही खाना चाहिए.

Credit:  Instagram

खाने के बीच 8 घंटे का ब्रेक

डॉ. माइकल का कहना है कि महीने में 5 दिन कम कैलोरीज खानी चाहिए. जैसे अगर किसी को 200 कैलोरी की जरूरत है तो वह महीने में 5 दिन 500-600 कैलोरी कम खाए.

Credit:  Instagram

पांच दिन कैलोरी कम खाएं