02 December 2021 By: Siddharth Rai

भारत की इन जगहों पर पड़ती है बहुत ठंड!

सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है. पारा 10 डिग्री के नीचे जाते ही ठिठुरन भी बढ़ जाती है. 

Pic Credit: Pixabay

देश की उन जगहों के बारे में जानते हैं, जहां हर साल रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ती है.

 Credit: Pixabay

लद्दाख: औसत तापमान लगभग -12 डिग्री रहता है. यहां की सर्दी किसी के लिए भी मुसीबत बन सकती है.

Pic Credit: Getty

लाचेन और थांगु घाटी: यह सिक्किम के उत्तरी भाग में स्थित है. जनवरी में औसत तापमान -10 से -15 डिग्री रहता है.

Pic Credit: Getty

तवांग: अरुणाचल प्रदेश का तवांग भी भारत की सबसे ठंडी जगहों में शुमार है. यह शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.

Pic Credit: Getty

सियाचिन ग्लेशियर: भारत की सबसे ठंडी जगह का टाइटल सियाचिन ग्लेशियर के पास है. -50 डिग्री तक तापमान चला जाता है.

Pic Credit: Getty

सेला पास: धरती का ये बर्फीला स्वर्ग 'आइसबॉक्स ऑफ इंडिया' के नाम से मशहूर है. यहां का तापमान करीब -15 डिग्री तक चला जाता है.

Pic Credit: Getty

कीलॉन्ग: हिमाचल प्रदेश का कीलॉन्ग लेह मेन रोड पर करीब 40 किलोमीटर के दायो में फैला हुआ है. यह भी एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.

Pic Credit: Getty

सोनमर्ग: सोनमर्ग एक बेहतरीन समर डेस्टिनेशन माना जाता है. तापमान करीब -6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है. 

Pic Credit: Getty

मनाली: मनाली भी भारत की एक खूबसूरत और लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. तापमान -10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जाता है.

Pic Credit: Getty
लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More