भारत की इन जगहों पर पड़ती है बहुत ठंड!
सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है. पारा 10 डिग्री के नीचे जाते ही ठिठुरन भी बढ़ जाती है.
Pic Credit: Pixabayदेश की उन जगहों के बारे में जानते हैं, जहां हर साल रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ती है.
Credit: Pixabayलद्दाख: औसत तापमान लगभग -12 डिग्री रहता है. यहां की सर्दी किसी के लिए भी मुसीबत बन सकती है.
Pic Credit: Gettyलाचेन और थांगु घाटी: यह सिक्किम के उत्तरी भाग में स्थित है. जनवरी में औसत तापमान -10 से -15 डिग्री रहता है.
Pic Credit: Gettyतवांग: अरुणाचल प्रदेश का तवांग भी भारत की सबसे ठंडी जगहों में शुमार है. यह शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.
Pic Credit: Gettyसियाचिन ग्लेशियर: भारत की सबसे ठंडी जगह का टाइटल सियाचिन ग्लेशियर के पास है. -50 डिग्री तक तापमान चला जाता है.
Pic Credit: Gettyसेला पास: धरती का ये बर्फीला स्वर्ग 'आइसबॉक्स ऑफ इंडिया' के नाम से मशहूर है. यहां का तापमान करीब -15 डिग्री तक चला जाता है.
Pic Credit: Gettyकीलॉन्ग: हिमाचल प्रदेश का कीलॉन्ग लेह मेन रोड पर करीब 40 किलोमीटर के दायो में फैला हुआ है. यह भी एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.
Pic Credit: Gettyसोनमर्ग: सोनमर्ग एक बेहतरीन समर डेस्टिनेशन माना जाता है. तापमान करीब -6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है.
Pic Credit: Gettyमनाली: मनाली भी भारत की एक खूबसूरत और लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. तापमान -10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जाता है.
Pic Credit: Getty