21 December 2021 By: Mradul Singh Rajpoot

कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने कीटो डाइट से घटाया था 110 Kg वजन, आप भी कर सकते हैं फॉलो

स्टैंड-अप कॉमेडियन तन्मय भट्ट (Tanmay Bhat) अपनी कॉमेडी के लिए काफी फेमस हैं. उनकी उम्र 35 साल है.

(Credit:Instagram/tanmaybhat)

आलोचनाओं और बॉडी शेमिंग का शिकार होने के बाद तन्मय ने अपना वेट लॉस किया था.

(Credit:Instagram/tanmaybhat)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तन्मय ने 19 महीने में 110 किलो वजन घटाया था. 

(Credit:Instagram/tanmaybhat)

तन्मय ने इंटरव्यू के दौराम बताया था कि उन्होंने कैलोरी डेफिसिट में रहकर अपना वजन कम किया था.

(Credit:Instagram/tanmaybhat)

तन्मय ने हर हफ्ते अपनी डाइट से 200 कैलोरी कम की थी. एक समय पर आकर वह रुक गए थे और फिर फिजिकल एक्टिविटी बढ़ा दी थी.

(Credit:Instagram/tanmaybhat)

तन्मय की हाइट 6 फीट 3 इंच है. वह करीब 180-220 ग्राम प्रोटीन लेते थे. इससे उन्हें मसल्स ग्रो करने में भी मदद मिलती थी.

(Credit:Instagram/tanmaybhat)

तन्मय ने हैवी लिफ्टिंग पर जोर दिया था. वह डेडलिफ्ट, स्क्वॉट, बेंच प्रेस, ओवरहेड प्रेस जैसी एक्सरसाइज करते थे.

(Credit:Instagram/tanmaybhat)

तन्मय ने वजन कम करने के लिए कीटो डाइट का सहारा लिया था.

(Credit:Instagram/tanmaybhat)

कीटो डाइट में फैट अधिक खाते हैं, प्रोटीन मीडियम और कार्ब बिल्कुल कम खाते हैं.

(Credit:Instagram/tanmaybhat)

कीटो डाइट में फैट खाने से शरीर में कीटोन्स बनते हैं जो शरीर के फैट को एनर्जी के रूप में जला देते हैं.

(Credit:Instagram/tanmaybhat)

कीटो डाइट से तेजी से वेट लॉस होता है लेकिन इस डाइट को ट्रेनर के अंडर में रहकर ही फॉलो करना चाहिए. 

(Credit:Instagram/tanmaybhat)

कीटो डाइट में तेल, घी, बटर, अवोकाडो, अंडे आदि का सेवन कर सकते हैं.

(Credit:Instagram/tanmaybhat)
(Credit:Instagram/tanmaybhat)