बारिश के इस मौसम में दिल्ली और आसपास के इलाकों में कंजक्टिवाइटिस यानी आंख आने की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है.
डॉक्टरों का कहना है कि दिल्ली में हर दिन आंख आने के लगभग 100 मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं जिसे लेकर डॉक्टरों में चिंता बढ़ गई है.
आंखों का सफेद हिस्सा गुलाबी हो जाना, आंख में खुजली होना, आंख से पानी आना और जलन महसूस होना.
कंजक्टिवाइटिस से बचने का सबसे अच्छा तरीका है साफ-सफाई रखना. अगर आप कहीं बाहर से आ रहे हैं तो तुरंत अपने हाथों को अच्छे सो धोएं.
अगर किसी को यह संक्रमण है तो उसके करीब जाने जाने से बचें. बार-बार आंखों को न छुएं.
अगर घर में किसी को कंजक्टिवाइटिस का संक्रमण हुआ हो तो उसके तौलिया, मेकअप का सामान इस्तेमाल न करें.मखाना खाएं.
अगर आपको कंजक्टिवाइटिस का संक्रमण हो गया है तो भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें.
काला चश्मा लगाएं और दूसरों से दूरी बनाकर रखें. घर के उन सामानों को न छूएं जिन्हें आमतौर पर सभी लोग छूते हैं जैसे-रेलिंग.
इस दौरान स्विमिंग करने से बचें, आंखों को बार-बार न छूएं और आंखों में एंटिबायोटिक ड्रोप्स का इस्तेमाल करें.
अगर बच्चे की आंख में संक्रमण है तो उसे स्कूल न भेंजे. समस्या ज्यादा गंभीर है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.