10 19

अंडा खाने से बढ़ सकता है इन खतरनाक इंफेक्शन का खतरा, संभलकर खाएं वरना...

AT SVG latest 1

Credit: Getty Images

6 24

अंडे सेहत के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं लेकिन अगर इन्हें सही से ना पकाया जाए तो इससे कई तरह के इंफेक्शन हो सकते हैं.

अंडे

Credit: Getty Images

2 39

साल्मोनेला बैक्टीरिया अंडे के अंदर के भाग को संक्रमित करता है. ऐसे में कम पका हुआ या कच्चा अंडा खाने से खतरा काफी ज्यादा बढ़ सकता है. इससे डायरिया, बुखार, पेट में मरोड़ हो सकते हैं.

साल्मोनेलोसिस

Credit: Getty Images

4 28

कैम्पिलोबैक्टर बैक्टीरिया अंडे को खराब कर सकता है. इसकी वजह से फूड प्वाइजनिंग की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इससे पेट में दर्द, बुखार और डायरिया हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि अंडे को अच्छे से पकाकर खाएं.

कैंपिलोबैक्टीरियोसिस

Credit: Getty Images

5 26

अगर अंडे को अच्छी तरह से ना पकाया जाए तो इससे अंडे में ई.कोली नाम का संक्रमण हो सकता है. 

ई.कोली

Credit: Getty Images

8 20

कई बार अंडे लिस्टेरिया बैक्टीरिया से संक्रमित होते हैं जिससे खतरनाक इंफेक्शन का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस बैक्टीरिया से संक्रमित अंडा खाने से गर्भवती महिलाएं, नवजात बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है.

लिस्टेरियोसिस

Credit: Getty Images

9 21

अंडे नोरोवायरस से भी संक्रमित हो सकते हैं. ऐसे में अगर अंडों को अगर सही से ना पकाया जाए तो इससे पेट से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

नोरोवायरस इंफेक्शन

Credit: Getty Images

1 43

अगर अंडों को काफी लंबे समय तक रूम टेंपरेचर पर रखा जाता है तो इससे इनमें बैक्टीरिया फैल सकता है जिससे फूड प्वाइजनिंग होने का खतरा बढ़ जाता है.

Credit: Getty Images

12 14

कई बार कच्चे और कम पके हुए सीफूड या अंडों का सेवन करने से विब्रियो इंफेक्शन का सामना करना पड़ सकता है.

Credit: Getty Images

विब्रियो इंफेक्शन

11 18

इस इंफेक्शन से संक्रमित अंडों को खाने से पेट में दर्द और हल्का बुखार आ सकता है.

Credit: Getty Images

येर्सिनिया इंफेक्शन