आजकल का जीवन काफी स्ट्रेस भरा हो गया है. ऐसे में चिल करने के लिए कई लोग दिनभर के काम के बाद बीयर पीना पसंद करते हैं.
नियमित मात्रा में बीयर पीने को लेकर कई स्टडीज ये भी कहती आई हैं कि इसका सेवन हृदय के लिए बेहद फायदेमंद है.
हालांकि, रोज बीयर का सेवन आपको बीमारियों का घर बना सकता है.
बीयर में काफी ज्यादा कैलोरी होती है. इसका रोजाना सेवन आपको मोटापे का शिकार बना सकता है.
रोजाना बीयर के सेवन से आप डिहाइड्रेशन का शिकार बन सकते हैं.
लगातार बीयर पीने का असर आपके इम्यून सिस्टम पर पड़ता है.
रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ने पर बीमारियों के आप आसान शिकार बन सकते हैं.
अधिक बीयर पीने से आप डायबिटीज और हाई बीपी के शिकार हो सकते हैं. इसका असर आपके लीवर और किडनी पर भी पड़ सकता है.
ज्याादा बीयर पीने के चलते आप डिहाइड्रेशन के शिकार होते हैं. कई बार डिहाइड्रेशन के चलते स्किन संबंधी दिक्कतें भी सामने आती है.
रोज बीयर पीने के चलते आपको आप पर मुंह, गला और थ्रोट कैंसर का खतरा मंडरा सकता है. कई रिसर्चों में ये बात सामने आ चुकी है.