पूरी दुनिया में रहने के लिहाज से पाकिस्तान को सबसे सस्ता देश घोषित किया गया है.
विश्व जनसंख्या समीक्षा सूचकांक की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, '2021 में पाकिस्तान में कॉस्ट ऑफ लिविंग सबसे कम है.'
पाकिस्तान की इंडेक्स 18.58 है. इसके बाद अफगानिस्तान और भारत का नंबर आता है.
अफगानिस्तान की कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स 24.51 और भारत की 25.14 है.
भारत के बाद सीरिया चौथा सबसे सस्ता देश है. वहीं उज्बेकिस्तान की इंडेक्स- 30.25 है.
नेपाल- 30.69, नाइजीरिया- 31.75, वियतनाम- 38.72, मलेशिया- 39.46 और ब्राजील की कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स 42.64 है.
रिपोर्ट में केमैन आइलैंड्स और बरमूडा को रहने के लिए सबसे महंगा देश बताया गया है.
केमैन आइलैंड्स की कॉस्ट ऑफ लिविंग 141.64 जबकि बरमूडा की 138.22 है.
कॉस्ट ऑफ लिविंग का ये पैमाना इन देशों में रहने के किराए, आर्थिक क्षमता और उपभोक्ता मूल्य पर है.
दुनिया भर में दैनिक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ी हैं लेकिन इंडेक्स में पाकिस्तान में कीमतें स्थिर बताई गई हैं.
किसी भी देश की कॉस्ट ऑफ लिविंग वहां आराम से रहने के लिए जरूरी खर्च के बारे में बताती है.