कोरोना के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 की दस्तक! ये लक्षण ना करें अनदेखा

23 Dec 2023

Credit: Instagram

देश में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्क्रीनिंग और निगरानी करने की एडवाइजरी जारी की है.

बढ़ने लगे कोरोना के मामले

रिपोर्ट किए गए मामलों के मुताबिक, भारत में कोरोना का एक नया सब-वैरिएंट जेएन.1 (JN.1) है दस्तक दे चुका है. 

नए वैरिएंट ने दी दस्तक

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले समय में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं क्योंकि यह तेजी से फैलता है.

तेजी से फैलता है सब-वैरिएंट

यह सब-वैरिएंट अन्य देशों में भी तेजी से फैल रहा है, इसलिए WHO ने इसके तेजी से बढ़ते प्रसार को देखते हुए, JN.1 को 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' के रूप में वर्गीकृत किया है. 

वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट

WHO का कहना है कि JN.1 सब-वैरिएंट के सामने आने से कोरोना के मामलों में वृद्धि हो सकती है, खासकर उन देशों में जहां सर्दी अधिक पड़ती है.

मामलों में वृद्धि

WHO का कहना है, 'JN.1 वैरिएंट के स्वास्थ्य प्रभाव को जानने के लिए और अधिक अध्ययन की आवश्यकता है. जेएन.1 मजबूत इम्यूनिटी वालों को भी चपेट में ले रहा है. जिन देशों में सर्दी पड़ रही है, उन्हें भी सावधान रहना चाहिए.' 

रिसर्च की जरूरत

41 देशों में फैल चुके इस नए सब-वैरिएंट से संक्रमित हुए लोगों ने कुछ लक्षणों के बारे में बताया है.

41 देशों में फैला

सीडीसी के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति को क्या और कितने लक्षण दिख रहे हैं, यह आमतौर पर उस व्यक्ति की इम्यूनिटी और ओवरऑल हेल्थ पर निर्भर करता है.

जेएन.1 के लक्षण

सीडीसी के अनुसार, मरीजों में बुखार, ठंड लगना, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, सांस लेने में कठिनाई, थकान, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, स्वाद या गंध की हानि, गले में खराश, भीड़, नाक बहना, मतली, उल्टी और दस्त जैसे सामान्य लक्षण नजर आ रहे हैं.

जेएन.1 के लक्षण