52 की उम्र में भी इतनी फिट हैं तब्बू, ये है फिटनेस सीक्रेट

करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं.

Credit: tabutiful

फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू की फिटनेस की भी जमकर तारीफ की जा रही है. आज हम आपको बताएंगे कि 52 वर्षीय तब्बू का फिटनेस सीक्रेट क्या है.

Credit: tabutiful

तब्बू जिम जाना ज्यादा पसंद नहीं करती हैं. वह योग और मेडिटेशन में विश्वास करती हैं. तब्बू प्रतिदिन सुबह में एक घंटा योग करती हैं.

Credit: tabutiful

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शरीर को हेल्दी और मन को शांत रखने के लिए तब्बू सप्ताह में दो या तीन बार सुबह में मेडिटेशन करती हैं.

Credit: tabutiful

एक्ट्रेस हर सुबह वार्म-अप एक्सरसाइज करती हैं. इसके अलावा, कभी-कभी एरोबिक्स और कार्डियो एक्सरसाइज भी करती हैं.

Credit: tabutiful

तब्बू सुबह सबसे पहले चाय पीना पसंद करती हैं. अच्छी नींद के लिए एक्ट्रेस सोने से पहले भी कैमोमाइल चाय पीना पसंद करती हैं.

Credit: tabutiful

तब्बू नाश्ते और रात के खाने को हल्का और पौष्टिक रखती हैं. जिसमें आमतौर पर उबले हुए फल और सब्जियां होती हैं.

Credit: tabutiful

एक्ट्रेस घर का बना खाना पसंद करती हैं.  वहीं, दोपहर के भोजन में दाल के साथ ब्राउन राइस खाना पसंद करती हैं.

Credit: tabutiful

शरीर को फिट और मेंटेन रखने के लिए एक्ट्रेस किसी भी तरह से शुगर का सेवन नहीं करती हैं. इसके अलावा, तब्बू प्रोसेस्ड फूड भी लेना पसंद नहीं करती हैं.

Credit: tabutiful