हार्दिक पंड्या-नताशा ने 3 बार की थी शादी, अब हो रहा तलाक...देखें शादी की खास PHOTOS

19 July2024

Credit: Instagram

ऑल राउंडर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने गुरुवार को अपनी पत्नी और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक की अफवाहों की पुष्टि कर दी है कि वह नताशा से तलाक ले रहे हैं. 

Credit: Instagram

देर शाम हार्दिक ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में हार्दिक ने कहा, '4 साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है.'

Credit: Instagram

नताशा-हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को सगाई की थी. इसके बाद कोविड काल के दौरान 31 मई 2020 को कोर्ट मैरिज की थी. 

Credit: Instagram

कोर्ट मैरिज के बाद 2 बार क्रिस्चन और हिंदू रीति-रिवाज (14 फरवरी 2023) से भी शादी की. वह कुल 3 बार शादी कर चुके हैं.

Credit: Instagram

दोनों की शादी काफी धूमधाम से हुई थी. तो आइए दोनों की शादी का वेडिंग एल्बम भी देख लीजिए.

Credit: Instagram

हार्दिक-नताशा की शादी का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें सालियां हार्दिक से शगुन में 1 लाख रुपये की डिमांड करती हैं लेकिन कार्तिक 5 लाख देते हैं.

Credit: Instagram

कोविड खत्म होने के बाद हार्दिक-नताशा ने अपनी धूमधाम तरीके से शादी की थी जो उदयपुर में हुई थी. 2 और शादियां क्रिस्चिन और हिंदू रीति-रिवाज से हुईं.

Credit: Instagram

क्रिस्चन वेडिंग के दौरान नताशा ने डिजाइनर शांतनु और निखिल का कस्टम गाउन पहना था जिसे कीमती पत्थरों, मोतियों और क्लाउड डांसर मोतियों से सजाया गया था. दूसरी ओर हार्दिक ने टक्सीडो पहना था.

Credit: Instagram

ईसाई रीति-रिवाजों से शादी करने के एक दिन बाद हार्दिक ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार फिर से शादी की थी. इस शादी में उनका 2 साल का बेटा भी साथ था.

Credit: Instagram

हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक, दोनों ने स्टेज पर एक-दूसरे को वरमाला पहनाई थी. उस समय की फोटोज भी सामने आई थी.

Credit: Instagram

हिंदू वेडिंग में वरमाला सेरेमनी की इस फोटो में नताशा और हार्दिक मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

Credit: Instagram

नताशा और हार्दिक की 21 फरवरी को उदयपुर में संगीत सेरेमनी हुई थी जिसमें दोनों ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से स्टेटमेंट पीस पहने थे.

Credit: Instagram

संगीत में नताशा ने आइवरी लहंगा पहना था जिसे ब्लिंगी स्ट्रिंग डिटेलिंग वाले एम्बेलिश्ड ब्लाउज के साथ पेयर किया था. हार्दिक ने कढ़ाई वाली शेरवानी के साथ मिडनाइट ब्लू कुर्ता और पायजामा पहना था.

Credit: Instagram

दोनों की हल्दी सेरेमनी भी हुई थी. मेंहदी और हल्दी में हार्दिक ने गुलाबी और सफेद रंग का कुर्ता पहना था, जिसके ऊपर लाइनिंग बनी हुई थीं. नताशा पीले रंग के आउटफिट में अच्छी लग रही थीं. दोनों के चेहरे पर हल्दी लगी थी.

Credit: Instagram