बेटियों के बाप हैं ये भारतीय क्रिकेटर्स, दिए हैं बड़े ही प्यारे से नाम

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दूसरी बार माता-पिता बने हैं.

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम अकाय रखा है.

विराट और अनुष्का साल 2021 में पहली बार माता-पिता बने थे. तब अनुष्का ने बेटी वामिका को जन्म दिया था.

विराट के अलावा टीम इंडिया में कई क्रिकेटर और भी हैं जिन्होंने अपनी बेटियों के बहुत ही प्यारे और यूनिक नाम रखे हैं. 

रोहित शर्मा की एक प्यारी से बेटी है, जिसका नाम समायरा है. 

Credit: Credit name

अजिंक्य रहाणे की बेटी का नाम आर्या है.

आलराउंडर रविंद्र जडेजा की भी एक बेटी, जिसका नाम निधयाना है. 

रविचंद्रन अश्विन दो बेटियों के पिता है. एक का नाम आध्या है तो दूसरी का अखीरा.

महेंद्र सिंह धोनी की बेटी का नाम जीवा है.

चेतेश्वर पुजारा भी एक बेटी के पिता हैं, जिसका नाम अदिति है.

हरभजन सिंह भी एक बेटी के पिता हैं.टर्बनेटर ने अपनी बेटी का नाम हिनाया हीर रखा हुआ है.

सुरेश रैना भी एक बेटी के पिता हैं. उन्होंने अपनी बेटी को काफी यूनिक नाम ग्रेसिया दिया है. 

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की बेटी का नाम आयरा है.

युवराज सिंह भी हाल ही दोबारा पिता बने हैं. पत्नी हेजल कीच ने बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम औरा है.