डिलीवरी के बाद दलजीत ने किया था जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, घटाया था 30 किलो वजन

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में है.

Pic Credit: IG

40 साल की दलजीत ने हाल ही अपने बॉयफ्रेंड निखिल पटेल से दूसरी शादी की है.

Pic Credit: IG

2013 में डिलीवरी के बाद एक्ट्रेस का वजन 86 किलो हो गया था. लेकिन फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से उन्होंने सभी को चौंका दिया था.

Pic Credit: IG

फिल्म इंडस्ट्री में वापसी के लिए दलजीत ने तेजी से 30 किलो वजन कम किया था.

Pic Credit: IG

डिलीवरी के बाद दलजीत के पीठ में दिक्कत हो गई थी. इसके लिए वो पिलाटे एक्सरसाइज करती थीं.

Pic Credit: IG

वजन कम करने के लिए एक्ट्रेस दो-दो घंटे कार्डियो करती थीं. इसके अलावा रोजाना आधा घंटा स्किपिंग करती थीं.

Pic Credit: IG

वजन कम करने के लिए दलजीत ने कार्ब्स पूरी तरह से छोड़ दिया था और प्रोटीन लेती थीं.

Pic Credit: IG

वह रोजाना आधा घंटा स्किपिंग के अलावा वो वेटलिफ्टिंग और रनिंग करती थीं.

Pic Credit: IG

दलजीत वजन कम करने के लिए सख्त डाइट को फॉलो करती थीं. 

Pic Credit: IG