टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में है.
Pic Credit: IG40 साल की दलजीत ने हाल ही अपने बॉयफ्रेंड निखिल पटेल से दूसरी शादी की है.
Pic Credit: IG2013 में डिलीवरी के बाद एक्ट्रेस का वजन 86 किलो हो गया था. लेकिन फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से उन्होंने सभी को चौंका दिया था.
Pic Credit: IGफिल्म इंडस्ट्री में वापसी के लिए दलजीत ने तेजी से 30 किलो वजन कम किया था.
Pic Credit: IGडिलीवरी के बाद दलजीत के पीठ में दिक्कत हो गई थी. इसके लिए वो पिलाटे एक्सरसाइज करती थीं.
Pic Credit: IGवजन कम करने के लिए एक्ट्रेस दो-दो घंटे कार्डियो करती थीं. इसके अलावा रोजाना आधा घंटा स्किपिंग करती थीं.
Pic Credit: IGवजन कम करने के लिए दलजीत ने कार्ब्स पूरी तरह से छोड़ दिया था और प्रोटीन लेती थीं.
Pic Credit: IGवह रोजाना आधा घंटा स्किपिंग के अलावा वो वेटलिफ्टिंग और रनिंग करती थीं.
Pic Credit: IGदलजीत वजन कम करने के लिए सख्त डाइट को फॉलो करती थीं.
Pic Credit: IG