27th November 2021 By: Meenakshi Tyagi

डार्क सर्कल से हैं परेशान? फॉलो करें ये टिप्स

डार्क सर्कल होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. कई बार बहुत अधिक तनाव लेने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं. 

इसके अलावा कम सोने, हॉर्मोन्स में बदलाव होने, सही लाइफस्टाइल न होने या फिर जेनेटिक कारण की वजह डार्क सर्कल हो सकते हैं. 

ऐसे में कई लोग इनसे छुटकारा पाने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आपकी स्क‍िन सेंसटिव है तो ये आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकते हैं. 

ऐसे में आप घरेलू नुस्खों को अपनाकर डार्क सर्कल्स को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में. 

डार्क सर्कल दूर करने के लिए टमाटर एक अच्छा उपाय है. ये नेचुरल तरीके से आंखों के नीचे के काले घेरे को खत्म करने का काम करता है. 

टमाटर के रस को नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर लगाने से जल्दी फायदा होता है.

आलू के रस को भी नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिला लें. इस सॉल्यूशन को रूई की मदद से आंखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल दूर हो जाएंगे.

टी-बैग को कुछ देर पानी में डुबोकर रख दें. उसके बाद इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें. इन ठंडे टी-बैग को आंखों पर रखकर लेट जाएं. 10 मिनट तक रोज ऐसा करने से फायदा होगा.

ठंडे दूध के लेप से भी आंखों के नीचे का कालापन दूर हो जाता है.

संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लें. इस पाउडर में थोड़ी सी मात्रा में गुलाब जल मिलाकर लगाने से डार्क सर्कल खत्म हो जाएंगे.

खीरे के टुकड़े अपनी आंखों पर रखने इसमें मौजूद विटामिन सी स्किन को पोषित करता है. इसके प्रयोग से डार्क सर्कल कम होते हैं.

एलोवेरा जेल को अगर डार्क सर्कल्स पर लगाकर मालिश किया जाए तो ये आसानी से खत्म किए जा सकते हैं. 

आलू और पुदीने की पत्तियों को पीसकर इनका रस निकालकर कॉटन की मदद से डार्क सर्कल पर लगाने से फायदा मिलेगा.

एक कटोरी में कॉफी पाउडर और नारियल तेल मिलाकर डार्क सर्कल पर लगाएं. इससे काफी फायदा मिल सकता है. 

लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More