क्या आपकी गर्दन पर भी दिखती हैं ऐसी काली लाइनें? डॉ. ने बताया गंभीर बीमारी का है संकेत

गर्दन के पिछले हिस्से में मैल जम जाना आम बात है. इसका कारण पसीना, धूल-मिट्टी और टैनिंग हो सकती है.

गर्दन पर काली लाइन

Credit: Instagram

लेकिन कई लोगों की गर्दन पर काली या मखमली लाइन बन जाती है और वहां की त्वचा पर सिलवटें बन जाती हैं. अगर किसी की गर्दन पर ऐसे निशान हैं तो उसे सावधान होने की जरूरत है.

सावधान हो जाएं ऐसे लोग

Credit: Instagram

लिवर स्पेशलिस्ट और पद्म भूषण से सम्मानित डॉ. शिव कुमार सरीन हमारी सहयोगी वेबसाइट लल्लनटॉप के न्यूज रूम में पहुंचे थे जिन्होंने हेल्थ संबंधित कई सारी जानकारियां दी थीं.

Credit: Instagram

डॉ. सरीन ने बताया था कि गर्दन देखकर किसी की भी हेल्थ का पता लगाया जा सकता है. 

Credit: Instagram

डॉ. सरीन ने कहा था, 'पतली और लंबी गर्दन अच्छी हेल्थ की निशानी होती है. वहीं अगर किसी की गर्दन चौड़ी है और छोटी है तो वह खराब हेल्थ की निशानी होती है.'

Credit: Instagram

'अगर किसी की गर्दन के आगे और पीछे काली लाइन हो जिसे हम नेकलेस साइन कहते हैं वो अच्छी नहीं होती.'

Credit: Instagram

'हम लोग मेडिकल टर्म में उसे एकैन्थोसिस नाइग्रिकन्स (Acanthosis Nigricans) कहते हैं. यह आपके लिए बिल्कुल सही नहीं होता.'

Credit: Instagram

'यहां तक कि ऐसे लोगों में कैंसर का खतरा भी अधिक होता है. अगर किसी को ये लाइन दिखती है तो तुरंत अपना लिवर, ब्लड प्रेशर, शुगर और मेटाबॉलिज्म चैक कराएं.'

Credit: Instagram

मेडिकल जर्नल के मुताबिक जिन लोगों का वजन अधिक है, डायबिटीज है या इस बीमारी की जिनकी फैमिली हिस्ट्री है, जिनका मेटाबॉलिज्म खराब है, जिन्हें डायबिटीज हैं, उन लोगों को इसका खतरा हो सकता है. 

Credit: Instagram

किन लोगों को है अधिक खतरा

हेल्दी लाइफस्टाइल से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके लिए अपना वजन कंट्रोल करें और डॉक्टर की सलाह लें.

Credit: Instagram

कैसे कंट्रोल करें