रणवीर कपूर ने 6 जुलाई को पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ बेहद खास अंदाज में अपना बर्थडे मनाया.
इसकी एक झलक अब दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दिखाई है.
दीपिका और रणवीर ने अमेरिका में अपना वेकेशन मनाया और यहां तरह-तरह के एडवेंचर किए.
इन फोटोज और वीडियो को दीपिका ने फैंस के साथ शेयर करते हुए खास कैप्शन दिया है.
दीपिका ने लिखा, 'हमारी जिंदगी ढेर सारे अनुभव और रोमांच से भरी रहे…🤍🧿🤍
इसके साथ ही उन्होंने रणवीर को टैग करते हुए #happybirthday #gratitude लिखा है.
दोनों ने यहां साइकिलिंग और पहाड़ों पर चढ़ाई जैसी कई एडवेंचर एक्टिविटी भी की.
दीपिका यहां खूबसूरत चट्टानों और सर्द हवाओं के बीच नेचर का लुत्फ उठा रही हैं.
लहरों के साथ खेलती दीपिका का ये स्लो मोशन वीडियो रणवीर ने बनाया है.
बीच पर रिलैक्स करने के बाद दोनों ने रेत पर अपने पांव के निशान भी बनाए.
रणवीर की साइकिल पर चढ़ती दीपिका का ये क्यूट अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
वेकेशन पर दीपिका ने खान-पान का भी खूब मजा लिया. उन्होंने इस दौरान कई नई-नई चीजें ट्राई कीं.
दीपिका और रणवीर यहां अपनी डिनर डेट एंजॉय कर रहे हैं.