50 की उम्र में भी लंबे और घने रहेंगे आपके बाल! बस अपनाएं शालिनी पासी का यह सीक्रेट

22 Nov 2024

By: Aajtak.in

शालिनी पासी एक ऐसा नाम, जो इन दिनों लगातार सुनाई पड़ रहा है. वह 'फैबुलस लाइव्स Vs बॉलीवुड लाइव्स' वेब सीरीज में अपने बेबाक अंदाज से वह सबको अपना फैंस बना चुकी हैं. शालिनी पासी अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी हैं.

Credit: Instagram/@shalini.passi

उनकी खूबसूरती और स्टाइल के चर्चे पूरे भारत में हो रहे हैं. सभी 48 की उम्र में भी जवां दिखने के उनके सीक्रेट जानने के लिए बेकरार हैं.

Credit: Instagram/@shalini.passi

सबकी दिलचस्पी को देखते हुए शालिनी धीरे-धीरे अपनी टोंड स्किन और फिट बॉडी का सीक्रेट रिवील कर रही हैं. 

Credit: Instagram/@shalini.passi

हाल ही में उन्होंने अपने लंबे बालों का सीक्रेट दुनिया को बताया. जहां वह शैंपू के तौर पर रीठा और आंवला का इस्तेमाल करती हैं, वहीं वह तेल भी नेचुरल यूज करती हैं.

Credit: Instagram/@shalini.passi

शालिनी के मुताबिक, वह अपने बालों में सिर्फ और सिर्फ नारियल का तेल लगाती हैं.

Credit: AI

वह न केवल ऑयलिंग करने के लिए बल्कि जेल के रूप में भी गोले का तेल इस्तेमाल करती हैं. शालिनी अक्सर बाहर जाने से पहले अपने बालों में नारियल का तेल लगाती हैं.

Credit: Instagram/@shalini.passi

उन्होंने बताया कि कई लोग इसे हेयर जेल समझ लेते हैं क्योंकि यह बालों में चमक लाता है और बालों को एक जगह पर फिक्स रखता है. 

Credit: Instagram/@shalini.passi

नियमित रूप से नारियल तेल का उपयोग करने से न केवल बालों को पोषण मिलता है, बल्कि यह स्कैल्प की सुरक्षा भी करता है, डैंड्रफ रोकता है और बालों को मजबूत और घना बनाता है.

Credit: AI

नारियल का तेल शालिनी के बालों को घना और मजबूत बनाने के साथ ही उनकी चमक भी बनाए रखता है. 

Credit: AI