देश में कई ऐसे कथावाचक हैं जो कथाएं करते हैं. ऐसी ही एक कथावाचिका का नाम है, 'देवी चित्रलेखा'.
देवी चित्रलेखा कथावाचिका के साथ आध्यात्मिक गुरु भी हैं. वह अक्सर पॉडकास्ट शोज और इंटरव्यूज में जाकर अपनी बात भी सामने रखती हैं.
देवी चित्रलेखा की शादी को लेकर दावा किया जा रहा था कि उन्होंने एक मुस्लिम युवक से शादी की है और इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया. लेकिन उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया था, 'मेरे पति ब्राह्मण परिवार से हैं और उनका नाम माधव तिवारी है.'
देवी चित्रलेखा हाल ही में एक शो में पहुंचीं जहां उन्होंने बताया कि उनकी पहली मुलाकात पति से कब और कैसे हुई थी.
देवी चित्रलेखा से जब पूछा गया आपकी मुलाकात पति से कैसे हुई तो उन्होंने बताया, 'हम लोग कथा के माध्यम से मिले थे.'
'उनके जो माता-पिता थे, वो कथा में आते थे लेकिन मेरा कभी उनसे डायरेक्ट कॉन्टेक्ट नहीं था.'
'वो मेरी कथा सुनते थे. जो मुझे बताया गया है कि उनके पिताजी की विशेष इच्छा थी कि हमारा बेटा है तो काश ऐसी ही कोई कन्या मिले.'
'उनके परिवार के द्वारा मेरे परिवार तक बात आई थी कि हमारी ऐसी इच्छा (दोनों की शादी) है, अगर आपको उचित लगे तो.'
'मुझे भी ऐसा ही पार्टनर चाहिए था कि मेरी अभी तक जो यात्रा रही है, उसमें सपोर्ट करे और बाधा नहीं बने.'
'2013 में हमने एक हॉस्पिटल खोला था तो मुझे यही लगता था जो भी हो वो मेरे साथ रहे. तो वो अपनी लाइफस्टाइल, परिवार छोड़ करके मेरा सपोर्ट करने आए.'
'कह सकते हैं कि उन्होंने मुझे चुना कि तुम जहां पर हो, मैं तुम्हें सपोर्ट करूंगा. यह सब भगवान की कृपा से होता है.'