देवी चित्रलेखा का नाम देश की फेमस कथावाचकों में आता है.उनका जन्म 19 जनवरी 1997 में हरियाणा के पलवल जिले के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था.
Credit: Instagram
देवी चित्रलेखा ने 7 साल की उम्र में अपनी पहली कथा की थी और उसमें 10 हजार लोग शामिल हुए थे.
Credit: Instagram
देवी चित्रलेखा की शादी 23 मई 2017 को गौसेवा धाम हॉस्पिटल के प्रांगण में हुई थी. उनके पति का नाम माधव तिवारी है. हालांकि कई बार उनके मुस्लिम होने का दावा किया गया था लेकिन वो गलत था.
Credit: Instagram
कुछ समय पहले देवी चित्रलेखा से इंटरव्यू में पूछा गया, 'आपके जो हसबैंड हैं, क्या वो भी आपको देवी ही बुलाते हैं?'
Credit: Instagram
इस पर देवी चित्रलेखा ने कहा, 'हां जी. मैंने बोला ना कि यह अब नाम बन चुका है, कोई पदवी नहीं है.'
Credit: Instagram
'वो साधारण तरीके से देवी कहकर बुलाते हैं और कुछ भी नहीं.'
Credit: Instagram
आगे सवाल पूछा गया, 'क्या हसबैंड आपके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं?'
Credit: Instagram
तो देवी चित्रलेखा ने कहा, 'आशीर्वाद तो क्यों लेंगे? जो रिचुअल्स होते हैं, आवश्यकता होती है, तो लेती हूं.'
Credit: Instagram
'वैसे बात आशीर्वाद कम्यूनेशन होता है. साथ की बात होती है कि आप कहां किसका साथ दे रहे होते हैं.'
Credit: Instagram