1 13

कथावाचक देवी चित्रलेखा के पति उन्हें किस नाम से बुलाते हैं? खुद बताया

AT SVG latest 1
chitralekhaji 384747480 6395564277239660 1843467398574073817 n

देवी चित्रलेखा का नाम देश की फेमस कथावाचकों में आता है.उनका जन्म 19 जनवरी 1997 में हरियाणा के पलवल जिले के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था.

फेमस कथावाचक

Credit: Instagram

chitralekhaji 403992753 312370981684621 4865996773608938958 n

देवी चित्रलेखा ने 7 साल की उम्र में अपनी पहली कथा की थी और उसमें 10 हजार लोग शामिल हुए थे.

7 साल की उम्र में पहली कथा

Credit: Instagram

madhavprabhuji 19764388 165930110616153 5715833195816026112 n

देवी चित्रलेखा की शादी 23 मई 2017 को गौसेवा धाम हॉस्पिटल के प्रांगण में हुई थी. उनके पति का नाम माधव तिवारी है. हालांकि कई बार उनके मुस्लिम होने का दावा किया गया था लेकिन वो गलत था.

Credit: Instagram

madhavprabhuji 272041695 139643351807943 5649661193174560794 n

कुछ समय पहले देवी चित्रलेखा से इंटरव्यू में पूछा गया, 'आपके जो हसबैंड हैं, क्या वो भी आपको देवी ही बुलाते हैं?'

Credit: Instagram

madhavprabhuji 348282347 1166714440665454 8609198496632097209 n

इस पर देवी चित्रलेखा ने कहा, 'हां जी. मैंने बोला ना कि यह अब नाम बन चुका है, कोई पदवी नहीं है.'

Credit: Instagram

madhavprabhuji 420861938 18405689764000638 4232590316180692120 n

'वो साधारण तरीके से देवी कहकर बुलाते हैं और कुछ भी नहीं.'

Credit: Instagram

madhavprabhuji 334286930 879592383128583 3290184706900465370 n

आगे सवाल पूछा गया, 'क्या हसबैंड आपके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं?'

Credit: Instagram

madhavprabhuji 400124528 18392947585000638 7968655910428005284 n

तो देवी चित्रलेखा ने कहा, 'आशीर्वाद तो क्यों लेंगे? जो रिचुअल्स होते हैं, आवश्यकता होती है, तो लेती हूं.'

Credit: Instagram

chitralekhaji 380770290 1789210818230809 7074031023093939742 n

'वैसे बात आशीर्वाद कम्यूनेशन होता है. साथ की बात होती है कि आप कहां किसका साथ दे रहे होते हैं.'

Credit: Instagram