कथावाचक देवी चित्रलेखा की शादी के बाद लाइफ कैसी है? सासू मां के बारे में कही ये बात

देश में कई ऐसे कथावाचक हैं जो अपनी कथाओं के लिए काफी फेमस हैं. ऐसी ही एक कथावाचिका का नाम है, 'देवी चित्रलेखा'.

फेमस कथावाचक

Credit: Instagram

देवी चित्रलेखा कथावाचिका के साथ आध्यात्मिक गुरु भी हैं. वह अक्सर पॉडकास्ट शोज और इंटरव्यूज में जाकर अपनी बात भी सामने रखती हैं.

आध्यात्मिक गुरु

Credit: Instagram

देवी चित्रलेखा हाल ही में एक पॉडकास्ट शो में पहुंचीं जहां उन्होंने बताया कि शादी के बाद उनकी लाइफ कैसी है. देवी चित्रलेखा की शादी को लेकर अफवाह उड़ी थी कि उनके पति मुस्लिम हैं. हालांकि, उन्होंने बाद में साफ किया कि उनकी शादी एक ब्राह्मण से हुई है.

Credit: Instagram

देवी चित्रलेखा से पूछा गया, 'जब आपकी कथा खत्म हो जाती है तो आप घर पर भी सास-ससुर की वैसे ही सेवा करती हैं, अपनी जिम्मेदारियां निभाती हैं?'

Credit: Instagram

इस सवाल पर देवी चित्रलेखा कहती हैं, 'सच्चाई बताऊं तो मुझे बचपन से इतना प्यार मिला है तो मुझे किसी ने ये सब करने नहीं दिया. मेरे घर में जब करती थी तो पापा कहते थे नहीं, उसे पढ़ने दो.'

Credit: Instagram

'अब भगवान की कृपा है कि मुझे ऐसी सास मिली हैं. 6-7 साल हो गए शादी को लेकिन उन्होंने आज तक नहीं बोला है कि भोजन बनाओ या चाय बनाओ.'

Credit: Instagram

'बल्कि वो ही मुझे चाय बनाकर दे देती हैं. बोलती हैं मेरी बेटी है ये. मेरी सासू मां भी कभी-कभी मेरी कथाओं में जाती हैं.'

Credit: Instagram

पति से मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा, 'वो मेरी कथा सुनते थे. जो मुझे बताया गया है कि उनके पिताजी की विशेष इच्छा थी कि हमारा बेटा है तो काश ऐसी ही कोई कन्या मिले.'

Credit: Instagram

'उनके परिवार के द्वारा मेरे परिवार तक बात आई थी कि हमारी ऐसी इच्छा (दोनों की शादी) है, अगर आपको उचित लगे तो.'

Credit: Instagram

'मुझे भी ऐसा ही पार्टनर चाहिए था कि मेरी अभी तक जो यात्रा रही है, उसमें सपोर्ट करे और बाधा नहीं बने.'

Credit: Instagram